Breaking News

भगवानदास साहू का SRG कार्यालय में हुआ सम्मान


 नरसिंहपुर/गोटेगाँव:- (मोहन सिंह राजपूत )-  विगतदिवस कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त तेलघानी बोर्ड मध्य शासन के अध्यक्ष रविकिरण साहू ने साहू समाज उत्थान मंडल के संयोजक साहू समाज के अध्यक्ष तथा पेंशनर समाज गोटेगांव के तहसील अध्यक्ष का दायित्व निभाने वाले भगवानदास साहू सेवानिवृत शिक्षक को गोटेगांव विधानसभा 118 का विधानसभा प्रभारी नियुक्त किया था, जिसे लेकर साहू समाज सहित नगर के विभिन्न राजनीतिक समाजसेवी संगठनों में हर्ष व्याप्त हैं, इसी श्रृंखला में श्रीदेव ठाकुर बाबा मंदिर स्थित SRG कार्यालय में भगवानदास साहू को विधानसभा प्रभारी पद पर मनोनयन होने पर मणिनागेंद्रसिंह फाउंडेशन के सचिव इंजीनियर सरदारसिंह पटेल एवं मोनू भैया मित्र मंडली द्वारा भव्य स्वागत सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें उपस्थितजनों ने भगवानदास साहू का मुँह मीठा कराकर फूलमाला पहनाकर शाल श्रीफल से तिलक रोरी लगाकर सम्मान किया !

 वहीं विधानसभा प्रभारी पद पर मनोनयन होने पर भगवानदास साहू ने मध्य प्रदेश शासन के अध्यक्ष रविकिरण साहू का हृदय से आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जो विश्वास मुझ पर करके इतना बड़ा दायित्व सौपा है उस का निष्ठापूर्वक निर्वहन करते हुए आपके विश्वास पर खरा उतारने का हरसंभव प्रयास करते हुए संपूर्ण विधानसभा क्षेत्रवासियों को विश्वास दिलाता हूं कि आपकी आवाज को कभी दबने नहीं दूंगा, एवं आप सभी के अधिकारों की रक्षा के लिए सदैव समर्पित और संघर्षरत रहकर संगठन के हक की लड़ाई लड़ना मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता रहेगी। 

वहीं इस दौरान अर्जुनसिंह पटेल मालगुजार को भी उनके जन्मदिन पर इंजीनियर सरदारसिंह पटेल सहित उपस्थित सभी जनों ने उन्हें भी शुभकामनाएं देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की !

 इस अवसर पर दीपक सोनी, राजू राजपूत, मोनू शर्मा, योगेंद्र पटेल, भोला साहू, गुलाब साहू, घनश्याम साहब, संगीत साहू, ओम प्रकाश साहू, शिव शंकर साहू, पवन साहू, तुलसी गोस्वामी, अमन नामदेव, पत्रकार आशीष साहू सहित मणिनागेंद्र फाउंडेशन के पदाधिकारी एवं सदस्य व मोनू भैया मित्र मंडली के साथ-साथ अन्य सभी शुभचिंतक उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं