कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम में अपनी ढपली अपना राग अलापते नजर आए कांग्रेस नेता जीतू पटवारी
रायसेन/उदयपुरा:-13 जून 2023 (डालचंद लोधी)- कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम में अपनी ढपली अपना राग अलापते नजर आए कांग्रेस नेता जीतू पटवारी, लगता है पत्रकारों के सवालों के इतर सिर्फ अपनी ही बात कहने आये थे जीतू पटवारी।
रायसेन जिले के उदयपुरा विधानसभा के ग्राम पचामा में कांग्रेस पार्टी के बड़े नेताओं द्वारा कांग्रेस कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया।
संवाद कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह एवं पूर्व मंत्री जीतू पटवारी सहित कांग्रेस के कई दिग्गज नेता, पूर्व सांसद रामेश्वर नीखरा ओर क्षेत्रीय विधायक देवेंद्र पटेल भी रहे मौजूद।
मध्यप्रदेश में साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं, जिसकी तैयारियों को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां अपनी रणनीति तैयार करने में जुटी हुई हैं, बीजेपी हो या कांग्रेस दोनों ही पार्टियां अपनी जीत का दम्भ भरती नजर आ रही हैं।
एक और बीजेपी पिछली गलतियों से सबक लेते हुए मतदाताओं को लुभाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती, वहीं कांग्रेस भी नहले पर दहला चलकर अपनी जीत पक्की करने में पूरा दमखम लगा रही है।
संवाद कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के तेवर कुछ ढीले दिखाई दिए, उन्होंने अपने भाषण में इंसानियत और आपसी भाईचारे की बात की, उन्होंने कहा कि में आस्तिक होते हुए भी नास्तिक हूँ, इस दौरान महिलाएं पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजयसिंह एवं पूर्व सांसद रामेश्वर नीखरा के पैर छूती नजर आईं, लेकिन दोनों ने ही उन्हें रोकने का प्रयास भी नहीं किया।
उन्होंने अपनी पार्टी की जीत का भरोसा जताते हुए शिवराज सिंह चौहान पर तंज कसते हुए कहा, कि उनका चेहरा बहुत बदनाम हो चुका है, बीजेपी की एन्टी इनकम्बेंसी और प्रदेश में बढ़ते भ्रष्टाचार से परेशान जनता इस बार कांग्रेस को प्रदेश की बागडोर सौंपने जा रही है, उन्होंने कहा शिवराज सिंह की झूट की दुकान अब नही चलेगी।
पूर्व मंत्री जीतू पटवारी अपने रंग में नजर आए, जीतू पटवारी ने प्रदेश सरकार पर जमकर जुबानी हमला बोला और शिवराज सिंह चौहान को झूठ बोलने वाला बताया।
जीतू पटवारी ने कहा प्रदेश में कांग्रेस एक सौ पचास से अधिक सीटें जीतकर सरकार बनाएगी, वहीं पत्रकारों के सवालों को सुने बगैर सिर्फ अपनी ही बात कहते नजर आए।
कोई टिप्पणी नहीं