Breaking News

रायसेन के बम्होरी में शिवराज सिंह चौहान ने लाड़ली बहना योजना के बांटे स्वीकृति पत्र


रायसेन/उदयपुरा:- 08 जून 2023 (डालचंद लोधी)- रायसेन जिले के बम्होरी में प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए वादों की झड़ी लगा दी।
मध्यप्रदेश में साल के अंत मे विधानसभा चुनाव होने है, ऐसे में शिवराज सिंह चौहान एक्शन मूड में नजर आ रहे है, ताबड़तोड़ रैलियां और जनसभाएं, और उन जनसभाओं में वादों की झड़ी से चुनाव की आहट सुनाई देने लगी है।
मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार ने हाल ही में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से लाड़ली बहना योजना लागू की, योजना के अंतर्गत प्रदेश की सवा करोड़ महिलाओं के खातों में प्रति माह एक हजार रुपये डाले जाएंगे, जिससे सरकार के खजाने पर सालाना 15 हजार करोड़ रुपये का अतिरिक्त भार पड़ेगा।
विगत दिवस लाड़ली बहनों को स्वीकृति पत्र प्रदान करने प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान रायसेन जिले के बम्होरी पहुँचे जहां उन्होंने लाड़ली बहनों को स्वीकृति पत्र प्रदान किये। साथ ही मुख्यमंत्री भू अधिकार पत्रों का भी वितरण किया गया।
मुख्यमंत्री ने सिलवानी विधानसभा सहित जिले की विभिन्न योजनाओं के लिए 328 करोड़ रुपये की सौगात दी, मुख्यमंत्री के साथ प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर प्रभुराम चौधरी, सांसद रमाकांत भार्गव, क्षेत्रीय विधायक पूर्व मंत्री रामपाल सिंह राजपूत, भोजपुर विधायक सुरेंद्र पटवा सहित कई नेता मौजूद रहे।
लाड़ली बहना सम्मेलन को संबोधित करते हुए शिवराज सिंह चौहान ने बम्होरी सुल्तानपुर को तहसील एवं बम्होरी को नगर परिषद बनाने की घोषणा की, साथ ही 30 बिस्तर का अस्पताल बनाने का भी एलान किया।
मुख्यमंत्री ने कहा मेडिकल की पढ़ाई कर रही भांजियों की मेडिकल की फीस उनका यह मामा भरेगा, उन्होंने कहा मेरा संकल्प है गरीबी दूर करेंगे, बच्चों के भविष्य के साथ बहनो को शसक्त बनाएंगे, उन्होंने महिलाओं से कहा आप खड़ी होकर बताए हमारा साथ देंगी, आगामी 5 बर्ष में हम आपकी तस्वीर बदलने का संकल्प लेते है।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने अपने सम्बोधन में कहा मध्यप्रदेश की 1 करोड़ 25 लाख बहनो के खाते में सालाना 15 हजार करोड़ रुपये डाले जाएंगे, वहीं 13 जून को किसानों के खातों में 21 सौ करोड़ रुपये ब्याज माफी के डाले जाएंगे, साथ ही किसानों के खातों में बीमा की राशि भी डाली जाएगी।
मुख्यमंत्री ने वादों की झड़ी लगाते हुए कहा कि मेधावी छात्रों को स्कूटी दी जाएगी, हमारी कोशिश है महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की, उन्होंने कलेक्टर को निर्देश दिए कि महिला समूहों को प्राथमिकता के साथ पैसे दिलवाए जाएं।
उन्होंने प्रत्येक गाँव मे लाडली बहना सेना बनाने की मंशा जाहिर की, छोटे गाँव मे 11 एवं बड़े गाँव में 21 बहनो की सेना बनाऊंगा, यह विकास कार्यों की मॉनिटरिंग करेंगी।

कोई टिप्पणी नहीं