Breaking News

नशे में बर्बाद हो रही देश की युवा पीढ़ी, श्री राम महायज्ञ में बोले कथा वाचक पंडित अनिरुध्राचार्य


रायसेन/छींदधाम:-30मई 2023 (डालचंद लोधी)- नशे में बर्बाद हो रही देश की युवा पीढ़ी, कंप्यूटर बाबा के नेतृत्व में चल रहे श्री राम महायज्ञ में बोले कथा वाचक पंडित अनिरुध्राचार्य।
रायसेन जिले के छींद धाम में जन कल्याण के लिए श्रीराम यज्ञ का आयोजन कंप्यूटर बाबा के नेतृत्व में आयोजित किया गया, जिसमें प्रतिदिन एक लाख से अधिक श्रद्धालु पहुंच रहे हैं।
कथा सुनने आस पास के लगभग 100 गांव के लोग आचार्य अनिरुध्राचार्य महाराज के प्रवचन सुनने लाखों की संख्या में भक्त पहुंच रहे हैं, 20 मई से प्रारंभ हुए महायज्ञ का 30 मई को समापन होगा।
रामकथा में पंडित अनिरुद्धआचार्य ने युवाओं को संदेश देते हुए कहा कि आज कि युवा पीढ़ी बड़े बुजुर्गो का सम्मान नहीं करती आज कि युवा पीढ़ी छोटे छोटे बच्चे गुटखा सिगरेट पी रहे हैं, हम हमारे देश के साथ गद्दारी कर रहे हैं, हमे अपने बच्चों के ऊपर ध्यान देना होगा कि हमारा बच्चा किस दिशा में जा रहा है।
उन्होंने माता पिता से कहा आप ध्यान दें बच्चे को हम भले ही धन दौलत कम दे पाए लेकिन अच्छे संस्कार जरूर दें, उन्होंने कहा पहले की सीता रावण की लंका में भी सुरक्षित थी आज की सीता मां के गर्भ में भी सुरक्षित नहीं है।
कथा वाचन में अपनी अलग पहचान बना चुके अनिरुध्राचार्य महाराज की कथा पहली बार छींद धाम में हो रही है, जिन्हें देखने सुनने लाखों की संख्या में लोग छींद धाम पहुंच रहे है, भारी भीड़ को देखते हुए पूरे क्षेत्र में पुलिस प्रशासन चप्पे चप्पे पर तैनात है, वहीं स्वास्थ्य, राजस्व, नगर परिषद प्रशासन भी अपनी सेवाएं दे रहे है।
राम कथा का 30 मई को विशाल भंडारे में प्रसाद वितरण के साथ समापन होगा, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है।

कोई टिप्पणी नहीं