Breaking News

जमीन सीमांकन विवाद में चली गोलियां, सरपंच पति और भतीजे की मौत, पटवारी कोटवार समेत 5 लोग घायल


रायसेन/उदयपुरा:-14 जून 2023 (डालचंद लोधी)- 2 पक्षों के जमीन सीमांकन विवाद में चली गोलियां, सरपंच पति और भतीजे की मौत, पटवारी कोटवार समेत 5 लोग घायल
मामला रायसेन जिले के ग्राम कुचवाड़ा का है जहां जमीनी विवाद के चलते दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया, जिसमें ग्राम सरपंच के पति एवं उसके भतीजे की गोली लगने से मौत हो गई, वहीं अन्य 7 लोग घायल बताये जा रहे हैं, जिनका बरेली के शासकीय चिकित्सालय में इलाज चल रहा है।
जमीन के सीमांकन को लेकर रघुवंशी समाज के 2 पक्षों में विवाद इतना बढ़ गया कि एक-दूसरे पर बंदूकों से हमला कर दिया, जिससे गांव की सरपंच रचना रघुवंशी के पति प्रमोद रघुवंशी और उसके भतीजे विवेक रघुवंशी की मौत हो गई, जबकि मृतक के परिवार से ही तीन अन्य लोग घायल हो गए।
वहीं हमला करने वाले परिवार से भी 2 लोगों के साथ पटवारी और ग्राम कोटवार भी घायल हुए हैं, जिन्हें उपचार के लिए बरेली और उदयपुरा उप स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमृत मीणा ने बताया कि विवाद की वजह चुनावी पुरानी रंजिश है, इनकी जमीन के बीच में से सरकारी रास्ता निकला था, आज उसी की नपती की जा रही थी, इसी दौरान दोनों पक्षों में विवाद हो गया और एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर गोली चला दी, जिसमें सरपंच पति सहित उसके भतीजे की मौत हो गई, वहीं पटवारी एवं कोटवार सहित 7 लोग घायल हुए हैं, सुरक्षा की दृष्टि से गांव में पुलिस बल तैनात किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं