विद्युत सम्बंधि हो रही समस्याओं को लेकर किसान संघ ने कार्यपालन अभियंता के साथ की बैठक
नरसिंहपुर/गोटेगांव :- (मोहन सिंह राजपूत) - विगतदिवस किसान संघ एवं कार्यपालन अभियंता नरसिंहपुर विवेक जसेले के साथ विद्युत संबंधित आ रही शिकायतों के संबंध में बैठक का आयोजन कार्यपालन अभियंता के कक्ष में किया गया जिसमें किसान संघ के अध्यक्ष अनिरुद्ध लोधी एवं किसान बहुतायत में उपस्थित रहे, किसान संघ द्वारा विद्युत संबंधित विभिन्न समस्याओं को एक-एक कर शिकायतों से श्री जसेले को अवगत कराया गया। वही कार्यपालन अभियंता जसेले द्वारा शिकायतों के निराकरण का आश्वासन देते हुए कुछ शिकायतों का तत्काल प्रभाव निष्पादन करते हुए किसान संघ को विश्वास दिलाया कि विद्युत विभाग किसान संघ के साथ हमेशा बना हुआ है ।
इसको लेकर के किसान संघ के अध्यक्ष अनिरुद्ध लोधी द्वारा प्रसन्नता व्यक्त की गई एवं कार्यपालन अभियंता जसेले के व्यवहार की भौतिक रूप से सराहना की गई, वही उपस्थित किसान संघ के प्रतिनिधि द्वारा अवगत कराया गया कि ग्रीष्मकालीन मूंग की फसल के दौरान विद्युत व्यवस्था नरसिंहपुर संभाग के अंतर्गत जसेले एवं अन्य कनिष्ठ अभियंताओं ने बहुत अच्छे से उपलब्ध कराई जिस की नरसिंहपुर डिवीजन में मूंग का रिकॉर्ड उत्पादन गत बर्ष से अधिक हुआ है।
इसके साथ-साथ किसान संघ के साथ आए हुए जनप्रतिनिधि संघ ने भी कार्यपालन अभियंता द्वारा किए गए कार्यों को लेकर के सराहना व्यक्त की साथ ही संभाग अंतर्गत सुचारू विद्युत प्रदायक करने हेतु कार्यपालन अभियंता का धन्यवाद ज्ञापित किया, इस दौरान कार्यपालन अभियंता द्वारा स्पष्ट रूप से आश्वासन दिया गया कि विद्युत विभाग का प्रथम एवं मूल दायित्व सामान्य विद्युत उपभोक्ताओं तक सुचारू विद्युत आपूर्ति बनाए रखना है जिसको लेकर के विभाग तत्पर है। जसेले द्वारा यह भी अवगत कराया गया कि किसी भी विद्युत उपभोक्ता को किसी भी प्रकार की समस्या है तो वह ऑफिस कार्यालय में आकर उनसे स्वयं मिल सकते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं