Breaking News

अपराधियों के हौसले बुलंद, आए दिन हो रहीं आपराधिक घटनाएं



न्यूज़ एक्सप्रेस18- नरसिंहपुर/गोटेगांव:- विगत शुक्रवार की रात साहू मोहल्ला निवासी 65 वर्षीय प्रकाश साहू पिता धनीराम साहू ने पुलिस थाना गोटेगांव में आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसके साथ कुम्हारी मोहल्ला निवासी उमेश उर्फ अय्यर प्रजापति ने लोहे की रोड से सिर पर हमला कर घायल कर दिया।
      प्रकाश साहू ने प्राथमिकी दर्ज कराते हुए कहा कि वह गोटेगांव टॉकीज के पास नमकीन का ठेला लगाता है, उमेश उर्फ अय्यर उसके पास नमकीन लेने आया तो मैंने यह कहकर मना कर दिया कि पिछले पैसे भी बाकी है इसलिए मैं तुम्हें उधर नहीं दूंगा, जिस पर उमेश उर्फ अय्यर ने मां बहन की गंदी-गंदी गालियां देते हुए उस पर लोहे की राड से प्राण घातक हमला कर दिया, हमले से घायल प्रकाश गोटेगांव थाना पहुंचा जहां उसने मारपीट की घटना को लेकर प्राथमिक की दर्ज कराई।
     प्रकाश की हालत को देखते हुए गोटेगांव पुलिस ने प्रथम सूचना रिपोर्ट धारा 173 बी एन एस एस के तहत रिपोर्ट संख्या 0627 के अंतर्गत मामला दर्ज कर भारतीय दंड संहिता की धारा 206, 115/2, 351/2, 118/1, मामला संज्ञान में लिया है।

कोई टिप्पणी नहीं