Breaking News

नरसिंहपुर- जिला पंचायत अध्यक्ष एवं एसडीएम ने बच्चों को दवा पिलाकर किया पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ

नरसिंहपुर-19जनवरी2020 (आशीष दुबे)- रविवार को जिला पंचायत अध्यक्ष संदीप पटैल एवं अपर कलेक्टर मनोज ठाकुर द्वारा राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ जिला चिकित्सालय में बच्चों को पोलियो की दवा पिलाकर किया गया।
     राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत जिला चिकित्सालय स्थित बूथ पर जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एनयू खान, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एआर मरावी, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. विनय ठाकुर, आरएमओ डॉ. मधु सक्सेना, नोडल अधिकारी शहरी क्षेत्र नरसिंहपुर डॉ. अशोक शर्मा, रेलवे चिकित्सा अधिकारी डॉ. कुर्रे, डीसीएम मुकेश रघुवंशी, मीडिया अधिकारी श्रीमती यशोदा वाघमारे, गुंजन शर्मा, अशोक कौल, पंकज वर्मा, श्रीमती पूना चैकेसे, श्रीमती नेमकुमारी, श्रीमती दीपिका ठाकुर, श्रीमती रीना अग्रवाल के द्वारा भी दवा पिलाई गई एवं अन्य विभागीय कर्मचारी भी शुभारंभ के मौके पर उपस्थित रहें।
    राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के तहत रविवार को बूथ पर बैठकर ही दवा पिलाई जायेगी एवं अगले दो दिवस घर- घर जाकर छुटे हुये बच्चों को कार्यकर्ताओ के द्वारा पोलियो की दवा पिलाई जायेगी। पोलियो की दवा पिलाने की व्यवस्था रेलवे स्टेशन, बस स्टेंड, हाट बाजार, मेला के स्थानों पर की गई है।

कोई टिप्पणी नहीं