Breaking News

पिता की याद में घंसौर का मिश्रा परिवार बनवा रहा डिजिटल मोक्षधाम

सिवनी- 19 जनवरी 2020 (नरेश यादव)- जीवन में पिता का स्थान सबसे ऊंचा होता है,पिता की याद में जितना भी किया जाये कम होता है।
सिवनी जिले के आदिवासी बहुल क्षेत्र घंसौर का मिश्रा परिवार पिता के आदर्शों को पूर्ण करने का प्रयास कर रहा हैं।
घंसौर जनपद शिक्षा केंद्र में पदस्थ मनीष मिश्रा, और घंसौर ग्राम पंचायत के उपसरपंच आशीष मिश्रा के द्वारा, अपने पिता स्वर्गीय कृष्ण कुमार मिश्रा की स्मृति में, घंसौर मोक्ष धाम में डिजिटल शव दहन भवन का निर्माण कराया जा रहा है।
मोक्ष धाम में परिवार द्वारा पीने के पानी सहित स्नान ग्रह का निर्माण भी कराया जा रहा है, जो जनसेवा की भावना को दर्शाता है।
ग्राम पंचायत घंसौर के द्वारा पंचायत निधी से बाउंड्री वाल का निर्माण कार्य कराया गया।
आपको बता दे की यह पूरा कार्य मिश्रा परिवार अपने स्वयं के व्यय से कर रहा है, इस निर्माण कार्य को देख जिला कलेक्टर प्रवीण सिंह ने मिश्रा परिवार की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे समाजसेवी कार्य के लिए सभी को आगे आने की जरूरत है।

कोई टिप्पणी नहीं