Breaking News

केकड़ा गांव में सड़कों पर बह रहा पानी, सड़कें नाले में तब्दील

उदयपुरा-19 जनवरी 2020 (डालचंद लोधी)- आजादी के 70 साल बाद आज भी ऐसे कई गांव है जो गुलामी का दंश झेल रहे हैं।
राय सेन जिले की उदयपुरा तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम केकड़ा में बह रही विकास की गंगा। ग्राम पंचायत पर तंज कसते हुए ग्राम केकड़ा के निवासी इससे विकास की गंगा कह रहे हैं।
वीडियो में देख सकते हैं किस तरह से ग्राम के मध्य से निकलने वाली सड़क नाले में तब्दील हो गई है।
ग्राम पंचायत कैकड़ा की मुख्य सड़क पर चारों ओर पानी ही पानी नजर आ रहा है।
जिला राय सेन की तहसील उदयपुरा के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत केकड़ा में सड़कों पर कीचड़ वा पानी होने के कारण राहगीरों का चलना दूभर हो गया है, इसी मार्ग से बच्चे भी स्कूल जाते है जिससे उन्हें आने जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
ग्रामीण बताते हैं कि यह सड़क लगभग 20 वर्ष पूर्व पत्थरों से बनाई गई थी, जो अब पूरी तरह खराब हो चुकी है। ग्रामीणों द्वारा कई बार ग्राम सरपंच से इस बाबत शिकायत की गई, लेकिन ग्राम सरपंच द्वारा इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।

ग्राम के उपसरपंच नरेंद्र लोधी ने बताया की कई बार पंचायत को इसकी जानकारी दी की यहां सड़क बनाई जाए, परन्तु ग्राम सरपंच का कहना है कि यहां सड़क नहीं बनेगी।
जब इस संबंध में सरपंच शंकर सिंह लोधी से बात की तो उन्होंने बताया की पहले यहाँ पत्थर की सड़क बनी थी बाद में उसपे बजरी डलबा कर सही किया गया।
उन्होंने कहा की नल जल योजना के तहत जो पाइप लाइन डाली गयी थी उससे सड़क ख़राब हुई है।
जब नल जल योजना वाले ठेकेदार शिवपाल राजपूत से बात की गयी तो उन्होंने बताया की हमने सड़क तोड़ी जरूर थी, लेकिन उसे बैसा का बैसा जोड़ दिया था।
अब हालात यह है की सड़क पर कीचड़ वा पानी भरा हुआ है, जिससे सड़क पर आने जाने बाले छोटे छोटे स्कूली बच्चो तथा राहगीरों को निकलने में काफी असुबिधा हो रही है।
चारों ओर फैली बजबजाती गंदगी से ग्रामीणों में बीमारियों का खतरा मंडरा रहा है। वहीं संबंधित आला अधिकारी आँखों पर अंधत्व का चश्मा लगाए मौन बैठे है।

कोई टिप्पणी नहीं