विश्व हिंदू परिषद के अनुज परिहार ने विधायक, मंत्रियों से किया विशेष जनसंपर्क
नरसिंहपुर/गोटेगाँव:- (मोहन सिंह राजपूत )- विगतदिवस विश्व हिंदू परिषद् द्वारा विशेष संपर्क अभियान के अंतर्गत महाकौशल प्रांत में तीन दिवसीय विधायक संपर्क अभियान चला कर क्षेत्र के विधायक मंत्रियों को हिंदू मंदिरों को प्रशासन से मुक्त करने के लिए संपर्क किया, जिसको लेकर महाकौशल प्रांत के क्षेत्रीय व प्रांतीय अधिकारियों द्वारा यह जिम्मेदारी गोटेगांव विश्व हिंदू परिषद के सबसे सक्रिय युवा सागर विभाग संगठन मंत्री अनुज परिहार को सौंपी गई, उन्होंने इस विशेष अभियान पर जोर डालते हुए विस्तृत चर्चा कर बताया कि इसका उद्देश्य हमारे हिंदू मंदिरों के बड़े-बड़े ट्रस्टों का पैसा हिंदुओं के कार्य में ही लगे और हिंदू मंदिरों का पैसा शासन से मुक्त होकर हिंदुओं के पास रहे, ऐसा एक राज्य धार्मिक परिषद का गठन होगा जिसमें माननीय मुख्यमंत्री, धार्मिक नेता, वरिष्ठ जज, बुद्धिजीवी, मंदिर के प्रमुख पुजारी, ऐसे कुछ प्रमुख लोग उसमें अध्यक्ष उपाध्यक्ष सदस्य रहेंगे, उसके नीचे जिला में धार्मिक राज्य परिषद बनेगा।
उसके लिए विश्व हिंदू परिषद के केंद्र की योजना देश भर में यह अभियान चला रहा है, जिसमें हमने अपने अन्य साथियों के साथ सुरखी विधायक एवं कैबिनेट मंत्री गोविंदसिंह राजपूत खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री संरक्षण विभाग विधायक पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव राज्यमंत्री दिलीप अहिरवार वन एवं पर्यावरण मंत्री विधायक चंदला शैलेंद्र जैन सागर पूर्व मंत्री भूपेंद्रसिंह खुरई विधायक प्रदीप लहरिया नरयावली बृज बिहारी पटेरिया देवी विधायक श्रीमती ललिता यादव छतरपुर पूर्व राज्यमंत्री अरविंद पटेरीया विधायक राजनगर अमित जैन निवाड़ी श्रीमती रामसिया भारती बड़ामलेहरा राजेश शुक्ल बिजावर विधायक नितेंद्र राठौर पृथ्वीपुर विधायक एवं गोटेगांव विधानसभा क्षेत्र के विधायक महेंद्र नागेश सहित अन्य विधायक एवं मंत्रियों से संपर्क किया और इस अभियान के विषय में चर्चा की साथ ही इन सभी विधायक एवं मंत्रियों से मुलाकात के दौरान इन सभी का समर्थन मिला।
साथ ही धर्मांतरण, लवजिहाद, लैंडजिहाद, नसे को खत्म करने जैसे विभिन्न मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की जिसे लेकर पूरे देश भर में विशेष संपर्क किया जा रहा हैं।
संगठन द्वारा निर्धारित सभी विषयों को विधानसभा में बात रखने हेतु आग्रह किया। अनुज परिहार ने कहा कि मुझे जो जिम्मेदारी संगठन से मिली है उसे में ईमानदारी और निष्ठापूर्वक पूरा करने की हर संभव कोशिश करूंगा।
कोई टिप्पणी नहीं