Breaking News

सड़क टूटने के कारण नहीं पहुंची जननी एक्सप्रेस, नवजात शिशु की मौत


रायसेन/देवरी:-30 जून 2023 (डालचंद लोधी)- सड़क टूटने के कारण नहीं पहुंची जननी एक्सप्रेस, नवजात शिशु की मौत।
देवरी रोहिया नाले पर पुल निर्माण पूरा नहीं होने के चलते दर्जनों गांव का आवागमन अवरुद्ध। जननी एक्सप्रेस नहीं पहुँचने से एक नवजात की मौत।
लोगों की सुविधा के लिए शासन द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में प्रधानमंत्री सड़क योजना के अंतर्गत सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है, रायसेन जिला भी इससे अछूता नहीं है, रायसेन जिले में जबलपुर से भोपाल को जोड़ने वाले नेशनल हाइवे क्रमांक 45 से ग्रामीण क्षेत्रों को जोड़ने के लिए प्रधानमंत्री सड़क योजना के अंतर्गत सड़कें बनाई जा रहीं हैं।
इसी के अंतर्गत थालादिघाबन रोहिया मार्ग पर सड़क का निर्माण जारी है।
डेढ़ करोड़ रुपये की लागत से बनाये जा रहे थाना दिघावन रोहिया मार्ग पर पड़ने वाले रोहिया नाले पर पुल बनाया जा रहा है, पुल निर्माण के चलते आवागमन हेतु अस्थाई बाईपास सड़क बनाई गई थी, जिससे लोगों को आवाजाही में परेशानी न हो।
लेकिन विगत दो दिन से हो रही लगातार बारिश के चलते मिट्टी से बनी वैकल्पिक सड़क वह गई, सड़क के वह जाने से दर्जनों गांव का मुख्य सड़क से सम्पर्क टूट गया।
सड़क के वह जाने के कारण चार पहिया वाहनों का आवागमन बाधित हो गया, वहीं दोपहिया वाहनों को भी निकालने में भी वाहन चालकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
निर्माणाधीन पुल पर दोनों साइट मुख्य सड़क से 3 से 4 फिट की ऊंचाई होने के कारण 4 पहिया वाहनों का आवागमन रुक गया है, पुल से चार पहिया वाहन नहीं निकलने के चलते एम्बुलेंस गांव तक नहीं पहुंच पायी, जिससे एक प्रसूता महिला समय पर स्वास्थ्य केन्द्र नहीं पहुंच सकी, जिसके कारण महिला को अपने नवजात शिशु को खोना पड़ा, और नवजात शिशु की मौत हो गई।
ठेकेदार द्वारा पुल का कार्य समय पर पूर्ण नहीं करने पर ग्रामीणों में रोष है, वही ग्रामीणों ने ठेकेदार पर घटिया निर्माण करने का आरोप लगाया है, जिसके खिलाफ ग्रामीणों ने आंदोलन करने की चेतावनी दी है।
स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने जिला कलेक्टर अरविंद कुमार दुबे को फोन पर स्थिति से अवगत कराया, जिस पर कलेक्टर द्वारा ठेकेदार और संबंधित विभाग से बात कर जल्दी ही कार्य पूर्ण कराने का आश्वासन दिया।
ग्रामीणों ने मीडिया को बताया कि ठेकेदार ने सड़क एवं पुल निर्माण में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया है, वहीं ठेकेदार के कर्मचारियों द्वारा चोरी छिपे लोहा और सीमेंट बेचा गया है।

कोई टिप्पणी नहीं