लाड़ली बहना योजना के लाभ से वंचित महिलाओं की डीबीटी करवाने बैंकों में लग रही भारी भीड़
रायसेन/देवरी:-22 जून 2023 (डालचंद लोधी)- मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार द्वारा हाल ही में लाडली बहना योजना की शुरुआत की गई थी, जिसके तहत प्रदेश की 12500000 से अधिक महिलाओं के खातों में 5 वर्ष तक प्रतिमाह ₹1000 डाले जाएंगे, 10 जून को लाडली बहनों के खाते में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर यानी डीवीटी के तहत ₹1000 की राशि डाली थी।
महिलाओं के खाते में राशि आने के बाद अब बैंकों में पैसा निकालने के लिए महिलाओं की भीड़ लगने लगी है, वहीं जिन महिलाओं के खातों में पैसा नहीं आया है, या जिन महिलाओं के खाते में डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर यानी डीवीटी एक्टिवेट नहीं है, वे महिलाएं बड़ी संख्या में बैंकों में डीबीटी एक्टिवेट करवाने पहुंच रहीं है, जिससे बैंकों के नियमित कामकाज पर काफी असर पड़ रहा है।
वैसे तो सभी बैंकों में डीबीटी करवाने महिलाओं की भीड़ लग रही है, लेकिन सबसे बुरा हाल एसबीआई यानी स्टेट बैंक आफ इंडिया का है, जहां महिलाओं की लंबी-लंबी कतारें देखी जा सकती हैं।
महिलाएं सुबह से बैंक खुलने के इंतजार मैं लाइनों में लगकर अपनी बारी का इंतजार करती देखी जा सकती है, वहीं पहले अपना नंबर लगाने की होड़ में महिलाओं में तू तू में में की स्थिति भी बन रही है।
ऐसा ही कुछ माजरा रायसेन जिले की देवरी स्टेट बैंक में देखा जा सकता है, जहां महिलाओं की भीड़ से हालात बेकाबू होते नजर आ रहे हैं, देवरी स्टेट बैंक में मौजूद हमारे संवाददाता डालचंद लोधी ने स्थिति का जायजा लिया, क्या है हालात आइये जानते हैं।
महिलाओं की भीड़ के चलते एक और बैंक के नियमित कामकाज पर तो असर पड़ ही रहा है, वहीं अन्य कार्यो के लिए आये ग्राहकों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं