Breaking News

पिस्टल के साथ गोली मारने वाला मुख्य आरोपी गिरफ्तार, भेजा गया जेल


नौपेड़वा(जौनपुर) बक्शा थाना क्षेत्र के मई गांव में बीते शुक्रवार को ब्यवसायी को जान से मारने की नीयत से गोली मारने वाले मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
     उधर घायल स्वत्रंत मिश्र उर्फ मोनू के पैर में लगी गोली ऑपरेशन कर बीएचयू में निकाल दी गई। थानाध्यक्ष दिब्यप्रकाश सिंह ने बताया कि मई गांव निवासी मोनू मिश्र को गोली मारने वाले दो अभियुक्त सत्यम मिश्र व आकाश मिश्र को उनके बड़े पिता ने नामजद करतें हुए मुकदमा दर्ज कराया था। घटना के मुख्य आरोपी आकाश मिश्र सुबह कही भागने की फिराक में था तभी जरिये मुखबीर सूचना मिली कि अभियुक्त आकाश चुरावनपुर चौराहे पर पहुँचने वाला है। सूचना पर उपनिरीक्षक मनोज सिंह व द्वारिका यादव मय हमराहियों के साथ चौराहे पर पहुँच आरोपी को धर दबोचा। आकाश के पास से घटना में प्रयुक्त पिस्टल व जिंदा कारतूस बरामद कर हत्या के प्रयास के आरोप में जेल भेज दिया गया। न्यूज़ ऑफ़ इंडिया (एजेंसी)

कोई टिप्पणी नहीं