Breaking News

नरसिंहपुर नगर पालिका अध्यक्ष पद अनुसूचित जाति वर्ग के लिए आरक्षित हो --देवेंद्र चौधरी


नरसिंहपुर/ 22 मई 2022 (आशीष दुबे)- नरसिंहपुर नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पद को अनुसूचित जाति वर्ग के लिए आरक्षित करने की मांग की लेकर स्थानीय रेस्ट हाउस में पत्रकार वार्ता आयोजित की गई।
वार्ता के माध्यम से मांग की गई है कि नरसिंहपुर नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष एवं साथ ही 28 वार्डों में ऐसी अनु. जाति के पार्षद हेतु 8 वार्ड एवं अनुसूचित जनजाति हेतु 4 वार्ड आरक्षित किए जाएं।

नरसिंहपुर नगर पालिका के इतिहास में अध्यक्ष का पद लगभग 40 बर्ष से अन्य जाति वर्ग के प्रत्याशियों के लिए आरक्षित रहा है, लेकिन अनुसूचित जाति को अभी तक मौका नहीं मिला।
      इस संबंध में लगभग 6 माह पूर्व दिनांक 10 /1/ 2022 को शहरी विकास अधिकारी नरसिंहपुर को इस संबंध में आवेदन भी दे चुके हैं लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई, उसके बाद आरक्षण की मांग को लेकर हाई कोर्ट जबलपुर में एक पिटीशन दायर याचिका क्रमांक 11733 दिनांक 13/ 5 /2022 को की गई है, अब अनुसूचित जाति वर्ग ने पत्रकार वार्ता के माध्यम से आवाज उठाई गई है, कि नगर पालिका परिषद नरसिंहपुर अनुसूचित जाति वर्ग के लिए आरक्षित किया जावे।

कोई टिप्पणी नहीं