Breaking News

ग्राम पंचायत जाम में बह रही भक्ति रस की गंगा, कथा व्यास करा रहे भक्तिरस पान


रायसेन/उदयपुरा:- 08 जून 2022 (डालचंद लोधी)- रायसेन जिले की जनपद पंचायत उदयपुरा की ग्राम पंचायत जाम में धर्मोंमाता मंदिर में संगीत मय श्रीमद् भागवत महापुराण शतचंडी यज्ञ एवं नर्मदा मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन किया जा रहा है।

3 जून से प्रारंभ हुई कथा का शुभारंभ कलश यात्रा के साथ हुआ, जिसका समापन 9 जून को हवन पूजन एवं भंडारे के साथ होगा।

श्रीमद् भागवत कथा दोपहर 2 बजे से शाम 6 बजे तक कथावाचक ऋतिक बिहारी वृंदावन धाम बालों द्वारा सुनाई जा रही है, वहीं शतचंडी यज्ञ आचार्य पंडित अजय शास्त्री द्वारा किया जा रहा है।

शतचंडी यज्ञ एवं भागवत महापुराण महंत रामदास जी महाराज लोटिया बाबा के सानिध्य में किया जा रहा है, कथा श्रवण करने के लिए ग्राम जाम सहित आसपास के गांवों से इस भीषण गर्मी में भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं।

इस अवसर पर व्यास गादी से कथावाचक ऋतिक बिहारी ने भगवान श्री कृष्ण की लीलाओं का वर्णन किया, उन्होंने बताया कि भगवान श्री कृष्ण ने संत, धर्म तथा गौ रक्षा के लिए अवतार लिया, और कंस जैसे पापी का उद्धार किया।

इस मौके पर वृद्ध युवा और बच्चे झूमते नजर आए, कथा श्रवण करने के लिए लोधी समाज के ब्लॉक अध्यक्ष रघुवीर सिंह लोधी, पप्पू लोधी, अमर सिंह लोधी, यसपाल लोधी, मिस्त्री लाल लोधी, तथा बृजेंद्र पटेल उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं