Breaking News

बासनपानी में 13 दिसंबर से ज्ञान यज्ञ–श्रीमद्भागवत महोत्सव, तैयारियां पूर्ण

राष्ट्रीय संत विपिन बिहारी साथी देंगे सात दिवसीय संगीतमय प्रवचन

नरसिंहपुर/गोटेगांव:- समीपस्थ ग्राम बासनपानी में आगामी 13 दिसंबर से साप्ताहिक संगीतमय श्रीमद्भागवत महोत्सव का शुभारंभ होने जा रहा है। यह ज्ञान यज्ञ श्रीमती तेजवंती लोधी की पुण्य स्मृति में आयोजित किया जा रहा है। आयोजन के यजमान खीरसिंह लोधी, जिला पंचायत सदस्य अरविंद सिंह लोधी तथा समस्त ग्रामवासी मिलकर तैयारियों को अंतिम रूप दे रहे हैं।
*तीखी वाणी और बुंदेली शैली में प्रवचन*
महोत्सव में श्री साँवरे सरकार गौधाम के संस्थापक राष्ट्रीय संत पंडित विपिन बिहारी साथी जी प्रतिदिन संगीतमय भागवत कथा का अमृतपान कराएँगे। संत विपिन बिहारी जी अपनी विशेष बुंदेली शैली, तीखे कटाक्षों और सामाजिक जागरूकता से परिपूर्ण प्रवचनों के लिए जाने जाते हैं। वे कथा के माध्यम से नशा, अंधविश्वास, आडंबर और सामाजिक कुरीतियों पर प्रहार करते हुए जनजागरण का संदेश देते रहे हैं। श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या में उपस्थिति की संभावना जताई जा रही है।
*आयोजन स्थल पर व्यापक व्यवस्थाएँ*
आयोजक मंडल ने कथा स्थल पर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए भोजन, पानी, शयन व्यवस्था समेत सभी आवश्यक सुविधाओं की तैयारी की है। ठंड से बचाव हेतु अलाव की व्यवस्था और प्राथमिक उपचार के लिए मेडिकल सुविधा भी उपलब्ध कराई जा रही है, ताकि कार्यक्रम में आने वाले भक्तों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

कोई टिप्पणी नहीं