Breaking News

रायसेन/सुल्तानपुर- सुल्तानपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, वाहन चेकिंग के दौरान तीन लूट, हत्या, चोरी के आरोपी गिरफ्तार


रायसेन/सुल्तानपुर-(सत्येंद्र पांडे)- रायसेन जिले के सुल्तानपुर पुलिस ने चेकिंग के दौरान तीन मोटरसाइकिल चालक युवकों को रोका पुलिस ने शक के आधार पर आरोपियों की चेकिंग की गई तो उनके पास से एक लैपटॉप टेबलेट और मोबाइल फोन हथियार बरामद किए आरोपी हत्या लूट और चोरी की कई वारदातें कर चुके हैं ।

थाना पुलिस सुल्तानपुर द्वारा तीनों बदमाशो से नरसिंहपुर से एक चोरी की मोटरसाइकिल पैशन प्रो, 1 एचपी कंपनी का लैपटॉप एक लेनेवो मोबाइल टेबलेट नोकिया एंड्राइड मोबाइल बरामद किया है बदमाशों  के पास से एक 315 बोर का कट्टा कारतूस, दो नकली पिस्टल असली जैसी और खटकेदार चाकू भी बरामद हुआ है इनके द्वारा 12 जून को गाडरवारा में प्रतीक जायसवाल के घर से उक्त मोटरसाइकिल और लेपटॉप बगैरा चोरी किए थे और एक दिन पहले ही गोहरगंज में एक व्यक्ति से मोबाइल और पैसे लूटे थे सुल्तानपुर पुलिस द्वारा लगभग ₹200000 का माल का बरामद किया है और तीनों आरोपियों के विरुद्ध आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की है इनको गोहरगंज के लूट के मामले में भी गिरफ्तार किया गया है गाडावारा पुलिस भी शीघ्र इनकी गिरफ्तारी  हेतु  सुल्तानपुर आने वाली है। यह भी जानकारी लगी है  की आरोपी उमाशंकर मेहरा  और हरिओम नामदेव  हत्या के मामले में  उम्र कैद की सजा पाए हुए हैं  और जमानत से  फरार होकर मंडीदीप में शरण लिए थे इसकी भी तस्दीक की जा रही है।।


कोई टिप्पणी नहीं