Breaking News

होशंगाबाद - कोरोना को परास्त कर घर लौटे 3 कोरोना योद्धा, शहर में कोरोना संक्रमण का एक भी प्रकरण नहीं



होशंगाबाद/27,जून, 2020/-(शेख जावेद)-  जिले के लिए अच्छी खबर है कि होशंगाबाद शहर के तीनो कोरोना संक्रमित व्यक्ति स्वस्थ्य हो गये है। वर्तमान में होशंगाबाद शहर में कोरोना संक्रमण का एक भी प्रकरण नहीं है। जिला प्रशासन के बेहतर प्रयासो, स्वास्थ्य विभाग की कड़ी मेहनत व कोराना संक्रमित मरीजो की दृढ़ इच्छाशक्ति से यह संभव हो पाया है।

                       आज तीन कोरोना संक्रमित व्यक्ति अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति व बुलंद हौसलो से कोरोना पर जीत हासिल कर घर लौटे है। मुख्य चिकित्सया एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुधीर जैसानी ने बताया की होशंगाबाद शहर के तीनो कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की दूसरी रिर्पोट निगेटिव आई है, दो संक्रमित व्यक्तियों को कोविड केयर सेंटर पवारखेड़ा से व एक कोरोना संक्रमित महिला को इटारसी अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया है। उन्होने बताया कि उन्हे 14 दिनो के लिए होम क्वांरेन्टाईन किया जाएगा साथ ही सार्थक एप से मॉनिटरिंग की जाएगी।
     कोविड केयर सेंटर पवारखेड़ा में नोडल अधिकारी श्री शिवेन्द्र सिंह चंदेल सहित स्वास्थ्य टीम द्वारा स्वस्थ्य हुए कोरोना संक्रमित व्यक्तियों को शुभकामनाए दी गई साथ ही उन्हे मास्क व सैनेटाईजर भी दिए गए। इसी क्रम में इटारसी अस्पताल में डॉ. शिवानी सहित चिकित्सालय की टीम द्वारा कोरोना संक्रमित महिला शुभकामनाओं के साथ उनके घर के लिए विदा किया।

                    स्वस्थ्य हुए व्यक्तियों ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा उनके उपचार हेतु समुचित व्यवस्थाए सुनिश्चित की गई। कोविड केयर सेंटर/अस्पताल में चिकित्सकों व स्वास्थ्य टीम द्वारा उनके भोजन, दवाईयो व अन्य सुविधाओं का पूरा ध्यान रखा गया साथ ही कोरोना से लड़ाई में उन्हे पूर्ण सहयोग प्रदान किया।

कोई टिप्पणी नहीं