होशंगाबाद - दिव्यांगजनो के यूडीआईडी कार्ड बनाये जाने हेतु, 6 से 16 जुलाई तक होगा शिविरो का आयोजन
होशंगाबाद/29,जून, 2020/-(अजयसिंह राजपूत)- जिले के दिव्यांगजनो के यूडीआईडी कार्ड बनाये जाने हेतु खंडस्तर पर 6 जुलाई से 16 जुलाई तक शिविरो का आयोजन किया जायेगा। अपर कलेक्टर जीपी माली ने बताया कि जनपद पंचायत/नगरपालिका सिवनीमालवा का शिविर जनपद पंचायत सिवनीमालवा में 6 जुलाई को, जनपद केसला शिविर जनपद पंचायत केसला में 7 जुलाई को, नगरपालिका इटारसी शिविर नगरपालिका इटारसी में 8 जुलाई को, नगर पंचायत/जनपद पंचायत बाबई शिविर जनपद पंचायत बाबई में 9 जुलाई को, जनपद पंचायत/नगरपालिका होशंगाबाद शिविर जनपद पंचायत होशंगाबाद में 10 जुलाई को, नगर पंचायत/जनपद पंचायत सोहागपुर शिविर जनपद पंचायत सोहागपुर में 13 जुलाई को, जनपद पंचायत/नगरपालिका पिपरिया शिविर 14 जुलाई को, नगर पंचायत/जनपद पंचायत बनखेड़ी शिविर जनपद पंचायत बनखेड़ी में 15 जुलाई को तथा साडा/केन्ट पचमढ़ी शिविर साडा पचमढ़र में 16 जुलाई को आयोजित किये जायेंगे। यह शिविर प्रात: 11 बजे से सांय 5 बजे तक आयोजित होंगे।
अपर कलेक्टर श्री माली ने संबंधित समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगरपालिका/नगर पंचायत / साडा को निर्देशित किया है कि वे शिविर स्थल पर कोविड-19 महामारी में शासन द्वारा दी गई गाईडलाईन अनुसार व्यवस्था सुनिश्चित करावे। शिविर आयोजन का अपने-अपने क्षेत्र में व्यापक प्रचार-प्रसार कराए तथा शतप्रतिशत यूडीआईडी कार्ड बनाये जाने हेतु दिव्यांगजनो को शिविर स्थल पर उपस्थित कराने की व्यवस्था सुनिश्चित करे, यदि शिविर आयोजन उपरांत कोई हितग्राही शेष रहते है तो संबंधित निकाय के अधिकारी की जबावदारी सुनिश्चित की जाकर आवश्यक कार्यवाही के लिए प्रस्ताव शासन को प्रेषित किये जावेगे।
श्री माली ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया है कि वे शिविर दिनांक को शिविर स्थल पर मेडिकल बोर्ड एवं मनोचिकित्सक की व्यवस्था अनिवार्य रूप से सुनिश्चित कराए।
कोई टिप्पणी नहीं