Breaking News

होशंगाबाद/पवारखेड़ा - धान रोपाई के लिए पेडी ट्रांसप्लांटर मशीन अनुदान पर उपलब्ध


होशंगाबाद/पवारखेड़ा/28,जून, 2020/-(शेख जावेद)-  धान रोपाई के लिए पेडी ट्रांसप्लांटर मशीन अनुदान पर उपलब्ध है। सहायक कृषि यंत्री पवारखेड़ा होशंगाबाद ने यह जानकारी देते हुए बताया है कि धान लगाने का समय नजदीक है, धान में बढ़ते मुनाफे को देखते हुए जिले के किसान धान की फसल में अधिक रूचि लेने लगे है, परन्तु मजदूर की समस्या तथा मशीनीकरण की कमी के चलते किसानो को कई तरह की समस्या का सामना करना पड़ता है, इन समस्याओं को देखते हुए धान की रोपाई हेतु पेडी ट्रांसप्लांटर एक आदर्श मशीन है, इस मशीन के द्वारा एक बार में 4, 6 या 8 रो में रोपाई की जा सकती है। इसकी कीमत 4 रो हेतु 3 लाख 6 रो हेतु लगभग 4 लाख है, इस मशीन से रोपाई हेतु अलग से नर्सरी तैयार की जाती है, यह नर्सरी ट्रे में तैयार की जाती है। इस मशीन से एक दिन में लगभग 2 हेक्टेयर में रोपाई संभव है।

                   सहायक कृषि यंत्री ने बताया है कि पेडी ट्रांसप्लांटर मशीन से रोपाई करने में समय तथा पैसो की बचत होती है तथा मजदूर की समस्या से भी निजात पाया जा सकता है। परम्परागत तरीके से बुआई में एक हेक्टेयर मेंं लगभग 15 से 20 हजार रूपए खर्चा आता है जबकि इस मशीन से रोपाई में सभी खर्च मिलाकर लगभग 1500 से 2 हजार रूपए आता है। साथ ही मशीन से रोपी गई फसल का उत्पादन भी पम्परागत पद्धति द्वारा रोपी फसल की तुलना में लगभग 5 से 10 प्रतिशत अधिक आता है।

                   सहायक यंत्री कृषि ने बताया है कि यह मशीन राज्य सरकार योजनांतर्गत अनुदान पर भी उपलब्ध है। सामान्य/पिछड़ा वर्ग के कृषक को 40 प्रतिशत अनुदान तथा एससी/एसटी/महिला/लघु तथा सीमांत कृषक को 50 प्रतिशत अनुदान उपलब्ध कराया जाता है। इच्छुक कृषक स्वयं के नाम की बी-1, आधार कार्ड, बैंक की पासबुक तथा जाति प्रमाण पत्र संलग्न कर उप संचालक कृषि अभियांत्रिकी के नाम पर अनुदान हेतु आवेदन कर सकते हैं, कृषक अपना आवेदन कार्यालय की मेलआईडी डीबीटीएसयूपीपीओआरटी एट द रेट सीआरआईएसपीआईएनडीआईए डाट काम या एएई डाट एचओएस 59 एट द रेट जीमेल डाट काम या कार्यालय सहायक कृषि यंत्री पवारखेड़ा होशंगाबाद में आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। इस संबंध में विस्तृत जानकारी हेतु कार्यालय के दूरभाष क्रमांक 07574-227187 अथवा कार्यालयीन समय में कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है।

कोई टिप्पणी नहीं