नगर में ‘कॉलेज चलो अभियान’ तेज़ गति से जारी — छात्र–छात्राओं को नए शिक्षा अवसरों की विस्तृत जानकारी
नरसिंहपुर/गोटेगांव:- उच्च शिक्षा विभाग, मध्यप्रदेश शासन द्वारा संचालित कॉलेज चलो अभियान (सत्र 2025–26) के तहत नगर व आसपास के शैक्षणिक संस्थानों में जागरूकता गतिविधियाँ निरंतर संचालित की जा रही हैं। शासकीय ठाकुर निरंजन सिंह महाविद्यालय, गोटेगांव तथा श्री जगद्गुरु शंकराचार्य कला, वाणिज्य एवं विज्ञान शिक्षण महाविद्यालय, श्रीनगर—दोनों संस्थान अपने-अपने क्षेत्रों में विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा, प्रवेश प्रक्रिया, छात्रवृत्ति तथा नई शिक्षा नीति के प्रावधानों से परिचित कराने में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।
सरकारी महाविद्यालय की टीम ने छात्राओं को दी नई शिक्षा नीति की विस्तृत जानकारी
बीते दिवस शासकीय ठाकुर निरंजन सिंह महाविद्यालय की अभियान टीम ने शासकीय इंदिरा कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला, गोटेगांव में पहुँचकर 11वीं–12वीं की छात्राओं को नई शिक्षा नीति, विषय चयन, व्यावसायिक पाठ्यक्रमों तथा प्रवेश प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
अभियान के नोडल अधिकारी एवं सहायक प्राध्यापक (राजनीति विज्ञान) डॉ. अभिषेक तिवारी ने नई शिक्षा नीति की पृष्ठभूमि, विषयों की संरचना, नैतिक शिक्षा और वैकल्पिक विषयों के महत्त्व को सरल भाषा में समझाया।
सहायक प्राध्यापक (हिंदी) डॉ. राघवेंद्र सिंह ने मेधावी छात्र योजना सहित विभिन्न छात्रवृत्ति योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्रस्तुत की।
सहायक प्राध्यापक (अर्थशास्त्र) डॉ. शिल्पा चौकसे ने क्रेडिट स्कोर प्रणाली और ई-प्रवेश प्रक्रिया से जुड़े महत्त्वपूर्ण बिंदु बताए।
वहीं, सहायक प्राध्यापक (अर्थशास्त्र) डॉ. सुरेश मिश्रा ने गांव की बेटी योजना, आवास योजना, राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) और अन्य छात्रहितैषी योजनाओं का परिचय कराया।
टीम ने छात्राओं को बताया कि महाविद्यालय में छात्र हेल्प डेस्क भी संचालित है, जहाँ प्रवेश व नई शिक्षा नीति संबंधी सभी जिज्ञासाओं का समाधान किया जाता है।
विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती ऋतु जैन ने टीम का स्वागत करते हुए अभियान की उपयोगिता पर प्रकाश डाला।
शंकराचार्य महाविद्यालय, श्रीनगर ने अभियान के प्रथम चरण का किया शुभारंभ
गोटेगांव तहसील क्षेत्र में स्थित श्री जगद्गुरु शंकराचार्य कला, वाणिज्य एवं विज्ञान शिक्षण महाविद्यालय, श्रीनगर ने उच्च शिक्षा विभाग के निर्देश अनुसार 5 दिसंबर 2025 से 5 जनवरी 2026 तक चलने वाले कॉलेज चलो अभियान के प्रथम सप्ताह की गतिविधियों की शुरुआत की। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. दिलीप पाठक के मार्गदर्शन में अभियान का विस्तारपूर्वक संचालन किया जा रहा है।
अभियान टीम ने शासकीय आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय श्रीनगर, उमरिया, जगद्गुरु शंकराचार्य स्वरूपानंद उच्चतर माध्यमिक विद्यालय श्रीनगर, तथा एच.एस.सी. विद्यालय श्रीनगर का भ्रमण किया। यहाँ बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों को
ई-प्रवेश प्रक्रिया, विषय चयन, कॉलेज की सुविधाएँ, शासन की छात्रवृत्तियाँ, रोजगार के अवसर, तथा कौशल आधारित शिक्षा के महत्व के बारे में मार्गदर्शन दिया गया।
अभियान के शुभारंभ अवसर पर प्रो. राहुल नेमा सहित विवेक जैन, डॉ. आशीष ठाकुर, छत्रपाल पटेल, अंकित नामदेव, भूपत सेन, अंकिता नामदेव, अर्चना सोनी, एस.पी. डेहरिया, प्रो. इंद्रजीत धनोरिया, सत्येंद्र तिवारी, चंदन विश्वकर्मा, भूपेश सेन, आयूष तिवारी और दिनेश कहार की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।
उच्च शिक्षा के प्रति बढ़ रही जागरूकता
दोनों महाविद्यालयों की सक्रियता से नगर और ग्रामीण क्षेत्रों में उच्च शिक्षा के प्रति विद्यार्थियों में उत्साह और सकारात्मकता देखने को मिल रही है। विशेषज्ञों के अनुसार, अभियान से विद्यार्थियों को न केवल प्रवेश प्रक्रिया की स्पष्ट समझ मिलती है, बल्कि उन्हें अपने भविष्य के अनुरूप सही विषय और करियर विकल्प चुनने में भी मदद मिलती है।

कोई टिप्पणी नहीं