Breaking News

बीच सड़क पर फलों की गाड़ियां खाली होने से यातायात बाधित, दुर्घटना की आशंका


नरसिंहपुर/गोटेगांव:- नगर के टॉकीज रोड स्थित रिप्टा कॉम्प्लेक्स के पास बने फलों के गोदाम में फलों की बड़ी-बड़ी गाड़ियां बीच सड़क पर खड़ी कर खाली की जा रही हैं। इससे यातायात बुरी तरह प्रभावित हो रहा है और राहगीरों व वाहन चालकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस अव्यवस्था के चलते किसी भी समय बड़ी दुर्घटना घटित हो सकती है।
      प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, गोदाम के सामने आधी सड़क पर फलों की कैरेट रख दी जाती हैं और बड़ी गाड़ियां खड़ी कर दी जाती हैं, जिससे एक ओर का पूरा मार्ग अवरुद्ध हो जाता है। व्यस्त समय में यहां लंबा जाम लग जाता है, जबकि पैदल चलने वालों को भी जोखिम उठाकर सड़क पार करनी पड़ती है।
      स्थानीय नागरिकों ने आरोप लगाया कि इस गंभीर समस्या पर जिम्मेदार अधिकारी मौन धारण किए हुए हैं और नगरीय प्रशासन द्वारा कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है। नागरिकों ने मांग की है कि रिहायशी क्षेत्रों में संचालित फलों एवं अन्य गोदामों को नगर से बाहर स्थानांतरित किया जाए, ताकि यातायात सुचारु रहे और दुर्घटनाओं की आशंका समाप्त हो।
      नागरिकों ने प्रशासन से शीघ्र हस्तक्षेप कर व्यवस्था सुधारने, नियमों का पालन सुनिश्चित कराने और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है।

कोई टिप्पणी नहीं