सड़क किनारे संचालित अवैध गुड़ भट्टियों से बढ़ा हादसों का खतरा
नरसिंहपुर/गोटेगांव:- तहसील क्षेत्र के अंतर्गत बेलखेड़ी से आगे एवं वासनपानी के पास मुख्य सड़क किनारे अवैध रूप से संचालित गुड़ भट्टियां अब आमजन की सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा बनती जा रही हैं। सड़क से सटाकर किए जा रहे इस अवैध गुड़ निर्माण ने न केवल यातायात व्यवस्था को प्रभावित किया है, बल्कि संभावित दुर्घटनाओं की आशंका भी बढ़ा दी है।
भट्टियों से निकलने वाला कचरा, राख तथा गुड़ बनाने में उपयोग की जाने वाली लकड़ियों के बड़े-बड़े ढेर सीधे सड़क किनारे जमा किए जा रहे हैं। इससे राहगीरों और वाहन चालकों को आवागमन में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह पूरा कार्य खुलेआम हो रहा है, लेकिन सुरक्षा, स्वच्छता और यातायात नियमों की पूरी तरह अनदेखी की जा रही है।
विशेष रूप से रात के समय सड़क किनारे रखे कचरे और लकड़ी के ढेरों के कारण वाहनों की दृश्यता बाधित हो जाती है। मोड़ और क्रॉसिंग के दौरान वाहन चालकों को सामने से आ रहे वाहनों का सही अनुमान नहीं लग पाता, जिससे हादसों का खतरा कई गुना बढ़ गया है। इसके साथ ही भट्टियों से निकलने वाला धुआं, बदबू और लगातार शोर आसपास के ग्रामीणों के लिए परेशानी का कारण बन रहा है।
ग्रामीणों ने प्रशासन की उदासीनता पर नाराजगी जताते हुए कहा कि यदि समय रहते इन अवैध गुड़ भट्टियों पर कार्रवाई नहीं की गई, तो किसी बड़े हादसे से इनकार नहीं किया जा सकता। उन्होंने जिला प्रशासन से मांग की है कि सड़क किनारे संचालित इन भट्टियों की तत्काल जांच कराई जाए, अवैध रूप से रखे कचरे व लकड़ी के ढेर हटवाए जाएं और यातायात व जन सुरक्षा को देखते हुए दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाए।

कोई टिप्पणी नहीं