Breaking News

साहू समाज ने दिया एकता, समरसता और अखंडता का संदेश, देव नगर में तहसील स्तरीय स्वजातीय सम्मेलन संपन्न


नरसिंहपुर/गोटेगांव:- विगत दिवस साहू समाज उत्थान मंडल एवं समस्त साहू समाज के तत्वावधान में गोटेगांव तहसील स्तरीय सामाजिक एकता, समरसता एवं अखंडता को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से ग्राम देव नगर पुराना में स्वजातीय बंधुओं का भव्य समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में साहू समाज के महिला-पुरुषों एवं युवाओं की गरिमामयी उपस्थिति रही।
     

  समारोह के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन के जिला अध्यक्ष एवं साहू समाज तहसील अध्यक्ष श्री भगवानदास साहू रहे। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में ग्रामीण साहू समाज स्थान मंडल गोटेगांव के अध्यक्ष श्री त्रिभुवन साहू उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री रामजी साहू (इमलिया) ने की। विशेष अतिथियों में श्री रामकृष्ण साहू (बम्हनी), श्री कल्याण साहू, श्री खेमलाल साहू, श्री रामेश्वर राव (इमलिया), श्री राम साहू (चंदनखेड़ा), श्री पवन साहू (गोटेगांव) एवं पत्रकार श्री आशीष साहू (गोटेगांव) सहित अनेक गणमान्य स्वजातीय बंधु शामिल हुए।
        कार्यक्रम का शुभारंभ ग्राम देव नगर एवं आसपास के गांवों से आए स्वजातीय बंधुओं द्वारा अतिथियों की फूल-मालाओं एवं बैंड-बाजों के साथ भव्य अगवानी से हुआ। इसके उपरांत कलश यात्रा के साथ गांव में एक विशाल शोभायात्रा निकाली गई, जो खेड़ापति मंदिर परिसर स्थित कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर संपन्न हुई।
        कार्यक्रम में सर्वप्रथम मां खेड़ापति, पवन पुत्र हनुमान जी एवं मां कर्मा देवी की महाआरती व विधिवत पूजन-अर्चन किया गया। तत्पश्चात अध्यक्षता कर रहे बीड़ी साहू सहित सभी अतिथियों ने समाजजनों को संबोधित करते हुए सामाजिक एकता पर विशेष बल दिया। वक्ताओं ने कहा कि समाज की मजबूती के लिए आपसी सहयोग, भाईचारे एवं संगठित रहना अत्यंत आवश्यक है। साथ ही राजनीति एवं सामाजिक क्षेत्र में साहू समाज की मजबूत पहचान बनाए रखने के लिए एकजुट होकर कार्य करने का आह्वान किया गया।
        इस अवसर पर समाजजनों से यह भी अनुरोध किया गया कि जब भी आपस में भेंट हो, तो “मां कर्मा देवी की जय” के उद्घोष के साथ अभिवादन करें, जिससे साहू समाज की विशिष्ट पहचान और अधिक सशक्त हो। इसी क्रम में गोटेगांव स्थित स्वर्गीय छोटेलाल साहू राम मंदिर निर्माण हेतु दान राशि का आह्वान किया गया, जिस पर उपस्थित सज्जनों ने दिल खोलकर सहयोग प्रदान किया।
       कार्यक्रम को सफल बनाने में ग्राम देव नगर के कन्हैयालाल साहू, मानसिंह साहू सहित समस्त ग्रामवासियों का सराहनीय योगदान रहा। अंत में कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन पत्रकार आशीष साहू द्वारा किया गया।

*समाज में एकता और संगठित मजबूती पर दिया गया जोर
साहू समाज की ब्लॉक स्तरीय बैठक संपन्न*

गोटेगांव। विगत दिवस साहू समाज उत्थान मंडल एवं समस्त साहू समाज के तत्वावधान में गोटेगांव तहसील स्तरीय सामाजिक एकता, समरसता एवं अखंडता को लेकर ग्राम देवनगर (पुराना) में स्वजातीय बंधुओं का भव्य समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में समाज की एकजुटता, संगठनात्मक मजबूती और सामाजिक पहचान को सुदृढ़ करने पर विशेष जोर दिया गया।
        समारोह के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन के जिला अध्यक्ष एवं साहू समाज तहसील अध्यक्ष भगवानदास साहू रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में त्रिभुवन साहू (अध्यक्ष, ग्रामीण साहू समाज स्थान मंडल, गोटेगांव) उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री रामजी साहू (इमलिया) ने की। विशेष अतिथियों में श्री रामकृष्ण साहू, कल्याण साहू (बम्हनी), खेमलाल साहू, रामेश्वर राव (इमलिया), श्री राम साहू (चंदनखेड़ा), पवन साहू (गोटेगांव) एवं पत्रकार आशीष साहू सहित अनेक गणमान्य स्वजातीय बंधु शामिल हुए।
       कार्यक्रम का शुभारंभ ग्राम एवं आसपास के गांवों से पधारे समाजजनों द्वारा अतिथियों के भव्य स्वागत के साथ हुआ। फूल-मालाओं, बैंड-बाजे और कलश यात्रा के साथ गांव में विशाल शोभायात्रा निकाली गई, जो खेड़ापति मंदिर परिसर में पहुंचकर संपन्न हुई। इसके पश्चात मां खेड़ापति, पवनपुत्र हनुमानजी एवं मां कर्मा की महाआरती एवं पूजन किया गया।
       सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने सामाजिक एकता बनाए रखने, एक-दूसरे का सहयोग करने और संगठित रहकर समाज का राजनीतिक एवं सामाजिक वर्चस्व सुदृढ़ करने का आह्वान किया। साथ ही यह भी आग्रह किया गया कि समाजजन आपस में मिलते समय “मां कर्मा देवी की जय” के अभिवादन के साथ मिलें, जिससे साहू समाज की विशिष्ट पहचान और अधिक सशक्त हो।
      इसी अवसर पर गोटेगांव स्थित स्वर्गीय छोटेलाल साहू राम मंदिर के निर्माण हेतु दान राशि की अपील की गई, जिस पर उपस्थित समाजजनों ने उत्साहपूर्वक सहयोग प्रदान किया।
      कार्यक्रम को सफल बनाने में देवनगर के श्री कन्हैयालाल साहू, मानसिंह साहू सहित समस्त ग्रामवासियों का सराहनीय योगदान रहा। अंत में कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन पत्रकार आशीष साहू द्वारा किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं