Breaking News

जनहित एवं भ्रष्टाचार के मुद्दों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम नरसिंहपुर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन


नरसिंहपुर:- 22 जून 2021 (आशीष दुबे)
- मुख्यमंत्री के नाम नरसिंहपुर एसडीएम को सौंपे तीन ज्ञापन।
जनहित एवं भ्रष्टाचार के मुद्दो को लेकर सामाजिक कार्यकर्ताओ एवं वरिष्ठ पत्रकारों ने नरसिंहपुर एसडीएम को मुख्यमंत्री के नाम तीन विषयों को लेकर ज्ञापन सौपा।
ज्ञापन में उल्लेखित किया गया है कि नरसिंहपुर जिलें मे मेडीकल कालेज खोला जाये, गौशाला में बेमौत मर रही गौमाताओ के जिम्मेदारों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाये, नरसिंहपुर जिला अस्पताल में लापरवाह डाक्टरों पर कानूनी कार्रवाई की जाये।
ज्ञापन के माध्यम से प्रशासन को आगाह किया गया है, कि ज्ञापन में उल्लेखित मांगों पर जल्द संज्ञान नहीं लिया गया, तो नरसिंहपुर जिले के सामाजिक कार्यकर्ता एवं पत्रकार धरना प्रदर्शन करने मजबूर होंगे, जिसके लिये शासन प्रशासन जिम्मेदार होगा।
ज्ञापन सौंपने वालों में वरिष्ठ पत्रकार भागीरथ तिवारी, पत्रकार देवेन्द्र पंडा, सामाजिक कार्यकर्ता एवं अभयवाणी संपादक अभय बानगात्री, सुनील पटेल, पंकज सोनी, अतुल नेमा आदि उपस्थित रहे।
इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ कमलेश भार्गव से जिले की दयनीय गौशाला के संबंध मे चर्चा की जिस पर तत्काल जिला पंचायत सीईओ ने जांच के आदेश दिये, वहीं नरसिंहपुर एसडीएम राधेश्याम बघेल ने करेली तहसीलदार को गौशालाओं की जांच हेतू आदेशित किया।

कोई टिप्पणी नहीं