Breaking News

उदयपुरा विधानसभा क्षेत्र में समस्याओं का अंबार, विधायक देवेंद्र पटेल ने किया देवरी क्षेत्र का दौरा


रायसेन/उदयपुरा:- 30 जून 2021 (डालचंद लोधी)- उदयपुरा विधानसभा विधायक देवेंद्र पटेल ने देवरी क्षेत्र का किया दौरा, कार्यकर्ताओं ने विभिन्न समस्याओं से कराया अवगत।
उदयपुरा विधानसभा के विधायक देवेंद्र पटेल ने सोमवार को देवरी क्षेत्र का दौरा किया, एवं ग्राम पंचायत देवरी में कार्यकर्ता एवं देवरी क्षेत्र के अधिकारियों के साथ बैठक की।
बैठक में कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं स्थानीय लोगों ने विधायक देवेंद्र पटेल को अपनी समस्याएं बतायीं, वही देवेंद्र पटेल ने सारी समस्याओं को जल्द से जल्द हल करने का आश्वासन दिया।
देवेन्द्र पटेल ने नर्मदा नदी में अबैध रेत उत्खनन में लगे रेत माफियाओं के खिलाफ भी उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी, उन्होंने कहा अगर सरकार रेत माफिया पर कार्रवाई नहीं करती है, तो हम जनता के साथ मिलकर रेत माफियाओं के खिलाफ उग्र आंदोलन करेंगे।
समय से पहले हुई अधिक बारिश से किसानों की मूंग की फसल बर्बादी पर विधायक देवेंद्र पटेल ने तहसीलदार छोटे गिरी गोस्वामी को ज्ञापन देकर किसानों को उचित मुआवजा देने की मांग की।
क्षेत्र में बंसल कंपनी द्वारा बनाई जा रही सड़क में अनियमितता पर विधायक ने आपत्ति दर्ज कराई, साथ ही क्षेत्र में बिजली की समस्या को भी जल्द सुलझाने का आश्वासन दिया।
विधायक देवेंद्र पटेल के साथ ब्लॉक अध्यक्ष गरूण रघुवंशी, घनश्याम लोधी, संतोष रघुवंशी, बलवंत रघुवंशी, प्रताप लोधी, जितेंद्र रघुवंशी, इरशाद खान आदि मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं