Breaking News

वेक्सीन सेंटरों पर नहीं हो रहा कोरोना नियमों का पालन, क्या ऐसे रोक पाएंगे कोरोना की तीसरी लहर



रायसेन/देवरी:- 23 जुलाई2021 (राजेश रघुवंशी)- कोरोना अभी पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है, ऐसे में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान देशवासियों को आगाह कर रहे है, कि तीसरी लहर से बचने के लिए कोरोना गाइडलाइन का पालन करें।
लेकिन रायसेन जिले की जनपद पंचायत उदयपुरा की ग्राम पंचायत देवरी वैक्सीन सेंटर पर ना ही सोसल डिस्टेंस का पालन किया जा रहा है, ना ही लोग माक्स का प्रयोग कर रहे हैं।
इन दिनों वैक्सीन सेंटरों पर सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क पूरी तरह से नदारद देखें जा रहे हैं, मौके पर जिला प्रशासन के अधिकारी निरीक्षण करने पहुंच रहे है, लेकिन सेंटरों पर कर्मचारी कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं करवा पा रहे हैं।
हालात यह है कि एक दूसरे से चिपक कर युवा बुजुर्ग और बूढ़े वैक्सीन की लाइन में लगे हुए हैं, ग्राम पंचायत देवरी मैं बने वैक्सीन सेंटर पर सुबह 7:00 से ही लंबी लंबी कतारें लग रही हैं।
महिलायें बड़ी आशा और उम्मीदों के साथ घर गृहस्ती का कार्य छोड़ कर वैक्सीन लगवाने के लिए सेंटर पर पहुंच रही हैं, लेकिन हजारों में से 500 लोगों को ही वैक्सीन का लाभ मिल पा रहा हैं।
थोड़ी देर में ही वेक्सीन खत्म हो जाती है, और वैक्सीन सेंटर के अंदर से आवाज आती है, कि वैक्सीन खत्म हो गई है, अब अगली तारीख पर वैक्सीन लगवाने के लिए आना।
वर्तमान में देखा जाए तो कोरोना की तीसरी लहर आने की संभावना व्यक्त की जा रही है, इससे निपटने के लिए केंद्र और प्रदेश शासन तैयारी कर रहे हैं, लेकिन उन तैयारियों पर प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी पलीता लगाने पर तुले हुए है।
जबसे कोरोना लॉकडाउन अनलॉक हुआ है, तब से मानो लोग मान चुके है कि कोरोना पूरी तरह से खत्म हो चुका है।
सड़कों दुकानों और सार्वजनिक स्थानों पर प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस प्रशासन निरीक्षण करना मुनासिब नहीं समझ रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं