Breaking News

बिभाग की लापरवाही से आये दिन हो रही मूक पशुओं की मौत, बिभाग बना मूकदर्शक


रायसेन/उदयपुरा:- 25 जुलाई 2021 (डालचंद लोधी)- विधुत बिभाग की लापरवाही से आये दिन हो रही मूक पशुओं की मौत, बिभाग बना मूकदर्शक।
बिधुत विभाग के कर्मचारियों की लापरवाही का खामियाजा मूक पशुओं को अपनी जान गवां कर चुकाना पड़ रहा है।
मामला रायसेन जिले की ग्रामपंचायत नयाखेड़ा का है, जहां विधुत बिभाग की लापरवाही के चलते तीन पशुओं की जान चली गई।
ग्रामीणों का कहना है कि बिधुत बिभाग के कर्मचारियों को ट्रांसफार्मर के अर्थ के खराब होने की जानकारी पहले ही ग्रामीणों द्वारा दी गई थी, लेकिन कर्मचारियों ने उस पर कोई ध्यान नहीं दिया, नतीजा यह हुआ कि तीन पशुओं की असमय मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि विगत दिवस सुबह लगभग 9 बजे ग्राम के राम जानकी मंदिर के पास लगे ट्रांसफार्मर के पास तीन गायों को मंदिर में दर्शन करने गए लोगों ने मृत अवस्था में पड़े देखा।
ऐसा नहीं है कि ऐसी घटना पहली बार हुई है, इससे पहले भी टूटे तारों की वजह से दो गायों एवं एक शियार कि मौत हो चुकी है, लेकिन इससे विधुत विभाग ने कोई सबक नहीं लिया, गुरु पूर्णिमा के दिन घटी घटना से लोग आहत हैं।
जिस ट्रांसफार्मर से यह घटना घटी उसके नजदीक ही शासकीय प्राथमिक स्कूल है, और ट्रांसफार्मर के पास से ही स्कूल जाने का रास्ता है, ग्रामीण कहते हैं कि विधुत विभाग की लापरवाही यदि इसी प्रकार चलती रही, तो किसी बड़ी घटना से इनकार नहीं किया जा सकता।
ग्रामीण बताते है कि वार्ड क्रमांक 4 में भी लाईट के अर्थ का तार टूटा पड़ा है, जानकारी देने के बाद भी बिधुत बिभाग के कर्मचारियों ने इसपर कोई ध्यान नहीं दिया।
ग्रामीणों का आरोप है कि ट्रांसफार्मर खराब होने या लाइन खराब होने पर जानकारी देने के बावजूद कर्मचारी नहीं आते, ग्रामीणों को अपनी जान पर खेलकर लाइन सुधारना पड़ता है, पिछली बार जब ट्रांसफार्मर जला था तो ग्रामीणों ने स्वयं ही बदला था।
ऐसे में सवाल यह उठता है कि आखिर बिभाग के कर्मचारी तनख्वाह किस बात की लेते है, ऐसे भ्रष्ट कर्मचारियों पर सख्त कार्यवाही होना चाहिये।

कोई टिप्पणी नहीं