Breaking News

गौ हत्या एवं छींद मंदिर प्रबंधन के खिलाफ हिन्दू संगठनों ने खोला मोर्चा, मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन


रायसेन/उदयपुरा:- 20 जून 2021 (डालचंद लोधी)- देवरी हिंदू उत्सव समिति एवं हिन्दू संगठनों ने छींद मंदिर एवं गोहरगंज थाना क्षेत्र में हुई गौ हत्या के विरोध में सौंपा ज्ञापन
हिंदू उत्सव समिति देवरी ने छींद स्थित हनुमान मंदिर प्रबंधक द्वारा भक्तों से की जा रही अभद्रता को लेकर देवरी तहसीलदार छोटे गिरी गोस्वामी को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन के माध्यम से हिंदू उत्सव समिति एवं अन्य हिंदू संगठनों ने मांग की है, कि जल्द से जल्द प्रसिद्ध छींद हनुमान मंदिर को शासन अपने कब्जे में लेकर ट्रस्ट बनाकर मंदिर का संचालन कराए।
मंदिर प्रबंधक की मनमानी के चलते दर्शनार्थियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, दर्शनार्थियों का कहना है कि मंदिर प्रबंधक द्वारा भक्तों से अभद्रता की जा रही है, साथ ही कहा जा रहा है कि जो भक्त बाहर से प्रसाद सामग्री लेकर आएगा उसे दर्शन नहीं करने दिया जाएगा।
मंदिर प्रबंधक का फरमान है कि कोई भी दर्शनार्थी जो बाहर से प्रसाद सामग्री लेकर आता है तो उसे मंदिर में प्रवेश नहीं करने दिया जाए।
छींद वाले हनुमानजी का मंदिर प्रदेश ही नहीं पूरे देश में विख्यात है, यहां दूर दूर से भक्त दर्शन करने आते है, लेकिन मंदिर प्रबंधन द्वारा लोगों से अभद्रता की खबरें निकल कर सामने आ रही है।
लोगों को मंदिर के ठेकेदारों से ही प्रसाद सामग्री खरीदने को मजबूर किया जा रहा है, साथ ही दर्शन करने आये लोगों से अभद्रता की जा रही है।
ऐसे में हिन्दू संगठनों ने मांग की है कि मंदिर की व्यवस्था को सरकार अपने हाथों में लेकर ट्रस्ट के माध्यम से संचालित कराए, जिससे आने वाले लोगों को परेशानी ना हो।
एक अन्य ज्ञापन में कुछ दिन पूर्व रायसेन जिले के गौहरगंज में हुई गौ हत्या के आरोप में पकड़े गए अपराधियों को सख्त से सख्त सजा की मांग की गई है।
हिन्दू संगठनों का कहना है कि गौ हत्या जैसे जघन्य अपराध के हत्यारों को बख्शा नहीं जाना चाहिए, ताकि आगामी समय में कोई ऐसा अपराध करने की हिम्मत न कर सके।
ज्ञापन सौपने वालों में हिंदू उत्सव समिति के नगर अध्यक्ष एवं जिला सचिव अवधेश कुमार गुप्ता, केसरिया हिंदू वाहिनी के संभाग अध्यक्ष शिव नारायण दुबे, ऋषभ जैन, अंकित रघुवंशी, आशीष चौरसिया, नीरज श्रीवास्तव, एंटी करप्शन के ब्लॉक अध्यक्ष अभिषेक सोनी, आशीष सोनी, चेतन नाथ, कमल राणा, कल्पित जैन आदि उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं