Breaking News

कोहका शासकीय स्कूल की हालत जर्जर, प्रशासन नहीं दे रहा ध्यान


गोटेगांव-सरकार की महत्वाकांक्षी योजना स्कूल चले अभियान एवं स्वच्छ भारत अभियान को लगाया जा रहा है पलीता गोटेगांव तहसील के शासकीय प्राथमिक शाला कोहका गांव के स्कूल भवन की यह तस्वीरें अपनी बदहाली की कहानी खुद वयान कर रही हैं बधाने का आलम यह है कि शासकीय भवन में ना तो छप्पर है ना ही बच्चों को बैठने की व्यवस्था बस की कुछ बूंदें ही सारी व्यवस्थाओं की पोल खोल कर रख देती है स्कूल में शौचालय तो बने हैं परंतु वह साफ-सफाई ना जाने कब से नहीं हुई है हर 3 महीने में शासन द्वारा सुधार कार्य हेतु राशि दी जाती है परंतु सब भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाती है तेज बरसात होने पर प्राचार्य बच्चों की छुट्टी कर देते हैं ऐसी हालत में कैसे मिल पाएगी बच्चों को बेहतर शिक्षा और बच्चों का भविष्य शासन का नारा है पढ़ेगा इंडिया बढ़ेगा इंडियाजब देश के स्कूलों की यह हालत है तो कैसे पढ़ेगा इंडिया और कैसे बढ़ेगा इंडिया इस पर सवाल खड़े होते हैं

कोई टिप्पणी नहीं