Breaking News

कांग्रेस की सरकार बनी तो मैहर बनेगा जिला - कमलनाथ

सतना - कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी ने नेताओं को दो टूक शब्दों में कहा है की जमीन पर उतरो और जनता के बीच पहुंचों इसके बाद मध्य प्रदेश कांग्रेस के नेता सक्रिय हो गए है।नेताओं ने जनता के बीच जाना शुरु कर दिया है। इसी कड़ी में बुधवार को  मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष कमलनाथ सतना जिले के मैहर पहुंचे। यहां पहले उन्होंने माता शारदा के दर्शन किए और फिर चुनावी शंखनाद किया। कमलनाथ ने यहां भाजपा और शिवराज सरकार पर जमकर हमला बोला और कांग्रेस की सरकार आने पर मैहर को अलग जिला बनाने की बात कही।
बता दे कि 2013  के विधानसभा चुनाव के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी मैहर को ज़िला बनाने की घोषणा की थी, लेकिन अब तक इस पर अमल नहीं किया गया है। वही बीते दिनों मैहर को स्मार्ट सिटी बनाने की बात कही थी लेकिन अब तक इसका भी काम शुरु नही हो पाया है।
दरअसल, कमलनाथ बुधवार को मैहर में सभा करने पहुंचे और जनता से वादा किया कि अगर प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी तो मैहर को ज़िला और 10 दिन में किसानों का कर्ज माफ किया जाएगा। कांग्रेस की सरकार खेती को असल में लाभ का धंधा बनाएगी। उन्होने कहा कि  मुझे मुख्यमंत्री बनने की भूख नहीं, बल्कि प्रदेश सरकार को भगाने की भूख है।  कमलनाथ ने एक बार फिर शिवराज की जनआशीर्वाद यात्रा पर हमला बोलते हुए कहा कि  रथ पर सवार होकर जनता का आशीर्वाद नहीं लिया जाता।  सरकार जनता का पैसा खर्च कर रही है, मशीनरी का दुरुपयोग किया जा रहा है।अपनी ब्रांडिंग में शिवराज हर महिने करोड़ों खर्ज कर रहे है। जनता से आशीर्वाद मांग रहे है, जनता आने वाले दिनों में अच्छे से आशीर्वाद देगी। सरकार ने 14  सालों में सिर्फ जनता को छला है, इसका जवाब जरुर मिलेगा।

वही उन्होंने मोदी-शिवराज पर नदियों की सफाई को लेकर निशाना साधते हुए कहा एक ने गंगा की और दूसरे ने नर्मदा की सफाई करने की बात कही थी, लेकिन अभी तक ना तो गंगा साफ हुई और ना ही नर्मदा साफ हो पाई है। हां नोटबंदी के बाद बैंक ज़रूर साफ हुए है। उन्होंने कहा कि औद्योगिक और व्यावसायिक निवेश के लिए सरकारी खजाने का इस्तेमाल वहीं किया जाएगा,जहां रोजगार के अवसर होंगे।

कोई टिप्पणी नहीं