मुख्यमंत्री ग्राम नल-जल योजनाओं का भूमिपूजन कार्यक्रम 6 जुलाई को नरसिंहपुर में
नरसिंहपुर - मुख्यमंत्री ग्राम नल-जल योजनाओं का भूमिपूजन कार्यक्रम शुक्रवार 6 जुलाई को दोपहर 12 बजे से पीजी कॉलेज ऑडिटोरियम नरसिंहपुर में होगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश के आयुष, कुटीर एवं ग्रामोद्योग (स्वतंत्र प्रभार) और लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी राज्य मंत्री श्री जालम सिंह पटैल होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता राज्यसभा सांसद श्री कैलाश सोनी करेंगे। कार्यक्रम में सांसद श्री राव उदय प्रताप सिंह एवं श्री फग्गन सिंह कुलस्ते विशेष अतिथि होंगे।
भूमिपूजन कार्यक्रम में विधायक श्री गोविंद सिंह पटैल, श्री संजय शर्मा व डॉ. कैलाश जाटव, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री संदीप पटैल, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के अध्यक्ष श्री वीरेन्द्र फौजदार, जिला पंचायत की उपाध्यक्ष श्रीमती शीला देवी ठाकुर, कृषि उपज मंडी अध्यक्ष श्री रविन्द्र पटैल, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती अर्चना दुबे, जनपद अध्यक्ष श्रीमती अनुराधा धनीराम पटैल, श्रीमती रंजना जूदेव, श्री संतोष दुबे, श्री मुकेश मरैया, श्रीमती भूलाबाई अहिरवार और श्रीमती रामवती शंकर पटैल विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगी।
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी खंड नरसिंहपुर के अंतर्गत तिंदनी, चीलाचोनखुर्द, सुपला, देवरीकलां, पोनिया, सिमरीबड़ी, श्यामनगर, मुरदई, रीछई, गुरसी, तिंसरा, हिनौतिया, खकरिया, ढिगसरा, टेकापार, बगदरा, माल्हनबाड़ा, खड़ई, खमरिया, ढाना, लोलरी, खैरीकलां, मदनपुर एवं खुरसुरू समेत कुल 24 ग्रामों में मुख्यमंत्री ग्राम नल- जल योजना का कार्य होगा। ग्राम नल- जल योजना के कार्यों की लागत 15 करोड़ 11 लाख 58 हजार रूपये है।
भूमिपूजन कार्यक्रम में विधायक श्री गोविंद सिंह पटैल, श्री संजय शर्मा व डॉ. कैलाश जाटव, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री संदीप पटैल, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के अध्यक्ष श्री वीरेन्द्र फौजदार, जिला पंचायत की उपाध्यक्ष श्रीमती शीला देवी ठाकुर, कृषि उपज मंडी अध्यक्ष श्री रविन्द्र पटैल, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती अर्चना दुबे, जनपद अध्यक्ष श्रीमती अनुराधा धनीराम पटैल, श्रीमती रंजना जूदेव, श्री संतोष दुबे, श्री मुकेश मरैया, श्रीमती भूलाबाई अहिरवार और श्रीमती रामवती शंकर पटैल विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगी।
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी खंड नरसिंहपुर के अंतर्गत तिंदनी, चीलाचोनखुर्द, सुपला, देवरीकलां, पोनिया, सिमरीबड़ी, श्यामनगर, मुरदई, रीछई, गुरसी, तिंसरा, हिनौतिया, खकरिया, ढिगसरा, टेकापार, बगदरा, माल्हनबाड़ा, खड़ई, खमरिया, ढाना, लोलरी, खैरीकलां, मदनपुर एवं खुरसुरू समेत कुल 24 ग्रामों में मुख्यमंत्री ग्राम नल- जल योजना का कार्य होगा। ग्राम नल- जल योजना के कार्यों की लागत 15 करोड़ 11 लाख 58 हजार रूपये है।
कोई टिप्पणी नहीं