Breaking News

होशंगाबाद - विकासखण्ड केसला के दूरस्थ ग्राम जमानी में पहुंची स्माईल वैन, 24 बच्चों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण


















होशंगाबाद : (अजय सिंह राजपूत)-  दूरस्थ क्षेत्र के कुपोषित बच्चों को ग्राम में ही चिकित्सक लाभ प्रदान करने के उद्देश्य से जिला महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा गांव-गांव स्माईल वैन चलाई जा रही है। स्माईल वैन आज विकासखण्ड केसला के दूरस्थ ग्राम जमानी में पहुंची। ग्राम जमानी में शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. एके शिवानी ने अपनी टीम के साथ ग्राम के एवं आंगनबाडी केन्द्र के 24 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया तथा बच्चों को नि:शुल्क दवाईयों का वितरण किया। इस दौरान डॉ. शिवानी ने उपस्थित कुपोषित बच्चों के अभिभावकों की काउंसलिंग कर उन्हें आवश्यक पोषण परामर्श भी दिया। 
          उल्लेखनीय है कि स्माईल वैन के माध्यम से एक निर्धारित रूट चार्ट के अनुसार दूर दराज के ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर बच्चों को चिकित्सकीय लाभ प्रदान किया जा रहा है। स्माईल वैन में उपस्थित शिशु रोग विशेषज्ञ चिकित्सक ना केवल बच्चों का नि:शुल्क उपचार करते हैं अपितु उनके अभिभावकों की समक्ष में काउंसलिंग भी करते हैं। उन्हें नियमित पोषण सलाह भी देते हैं। स्माईल वैन चलाने का मुख्य उद्देश्य यह है कि ग्राम के कुपोषित बच्चों को ग्राम में ही चिकित्सकीय लाभ प्राप्त हो सके। 
         जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्री संजय त्रिपाठी ने बताया कि स्माईल वैन के माध्यम से कुपोषित बच्चों के स्वास्थ्य में बेहतर सुधार हो रहा है जिले में अब तक स्माईल वैन के माध्यम से 4 हजार 700 से अधिक बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कर नि:शुल्क दवाईयों का वितरण किया जा चुका है। ग्राम जमानी में सेक्टर पर्यवेक्षक रामेती मेहरा, आंगनबाडी कार्यकर्ताएं एवं बडी संख्या में आस-पास के ग्रामीणजन तथा कुपोषित बच्चों के अभिभावक उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं