Breaking News

SIR को लेकर गहन विचार मंथन हुआ


नर्मदापुरम - (अजय सिंह राजपूत)- आज भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल पुरानी इटारसी के अंतर्गत विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) कार्यक्रम के तहत वार्ड क्रमांक 9 के बूथ क्रमांक 181, 182, 183, 184 एवं 185 की संयुक्त बैठक का आयोजन किया गया।

बैठक में मुख्य रूप से क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक माननीय डॉ. सीतासरन शर्मा, मंडल प्रभारी एवं नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे, विधानसभा प्रभारी एवं भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिला अध्यक्ष जयकिशोर चौधरी, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष मयंक मेहतो उपस्थित रहे।

इसके साथ ही बैठक में वरिष्ठ नेता रामौतार यादव, पूर्व पार्षद राजकुमार यादव, मंडल उपाध्यक्ष वीरेंद्र यादव, मंडल मंत्री अमीना गोलंदाज, आकाश यादव, इंद्रजीत मालदार, प्रसनजीत दास, शेख अमजद, मनीष यादव सहित शक्ति केंद्र प्रभारी, BLA-2 एवं बूथ स्तर के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

बैठक में विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत मतदाता सूची के शुद्धिकरण, नए मतदाताओं के नाम जोड़ने, त्रुटिपूर्ण प्रविष्टियों के सुधार एवं संगठनात्मक मजबूती को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। सभी कार्यकर्ताओं को निर्देशित किया गया कि वे अपने-अपने बूथों पर सक्रिय रहकर अधिक से अधिक पात्र मतदाताओं के नाम सूची में जोड़ने का कार्य करें।

कोई टिप्पणी नहीं