Breaking News

गोटेगांव कृषि उपज मंडी बनी घोटालों की मंडी 450 क्विंटल अमानक चना जप्त

न्यूज़ एक्सप्रेस 18  गोटेगांव- गोटेगांव के कृषि उपज मंडी बनी घोटालों की मंडी
मंडी में जिला अधिकारियो की टीम ने की बड़ी कार्यवाही
यहा पर चार सौ चालीस क्विंटल अमानक चना जप्त किया है जिले के विपरण अधिकारी जिला अपूर्ती अधिकारी व एसडीएम ने की है कार्यवाही
 बताया गया है पिछले लम्बे समय से यहा की कृषि उपज मंडी में अधिकारि कर्मचारीयो की मिली भगत से खरिदा जा रहा था अमानक माल । जब प्रशासनिक अधिकारीयो को सूचना मिली तो उन्होने मौके पर पहुचकर गोटेगांव की मंडी में बने झामर व करकबेल केन्द्र में यह कार्यवाही की गई है ।
जहा आठ सौ चालीस बोरियो में अमानक माल पकड़ कर जप्त किया गया है ।
वही कर्मचारी इस मामले में पल्लेदारों को दोषी ठहरा रहे हैं । कर्मचारियों का कहना है कि शाम को 6:00 के बाद ड्यूटी खत्म हो जाती है उसके बाद पल्लेदार क्या करते हैं इसकी रखवाली हम नहीं कर सकते ।कहीं ना कहीं कर्मचारी अपनी कारगुजारी यों को पल्लेदारों के सर मढ़ने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं