गोटेगांव राजपूत छत्रिय सभा द्वारा महाराणा प्रताप की 480 वी जयंती धूमधाम से मनाई
जिला स्तरीय कार्यक्रम समारोह में शामिल होने के लिए गोटेगांव ब्लॉक सहित नरसिंहपुर करेली गाडरवारा शहपुरा भिटोनी उदयपुरा साईंखेड़ा सहित आसपास के क्षेत्र के हजारों राजपूत बंधु एकत्रित हुए ।
कार्यक्रम की शुरुआत में सभी राजपूत बंधु महिंद्रा शोरूम के सामने एकत्रित हुए।
तत्पश्चात महिंद्रा शोरूम से एक विशाल रैली गोटेगांव के मुख्य मार्ग से होते हुए ठाकुर बाबा पहुंची वहां पर ऐस आर जी ग्रुप के द्वारा यात्रियों के लिए जलपान की व्यवस्था की गई ।
तत्पश्चात विशाल जनसमूह रैली के माध्यम से मुआर जमुनिया रोड पर स्थित पारस गार्डन पहुंचा जहां रैली का समापन हुआ।
पारस गार्डन में एक विशाल मंच तैयार किया गया था जहां राजपूत क्षत्रीय सभाओं के विभिन्न क्षेत्र से आए मुख्य अतिथियों के बैठने की व्यवस्था राजपूत क्षत्रिय सभा द्वारा की गई थी ।
कार्यक्रम की शुरुआत में वीर महाराणा प्रताप के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। पूजन अर्चन के बाद कई राजपूत वक्ताओं ने अपने उद्बोधन में वीर महाराणा प्रताप के शौर्य की गाथाओं का वर्णन किया ।
वक्ताओं ने अपने उद्बोधन में कहा की आज से लगभग साढे 400 वर्ष से भी पूर्व एक वीर राजपूत योद्धा ने किस तरह मुगलों के आतंक को अपने पैरों तले कुचलने का काम किया।
अगर वीर महाराणा प्रताप ने मुगलों का बहादुरी से सामना ना किया होता तो आज हमारा देश हिंदुस्तान नहीं मुगलिस्तान होता।
राजपूत क्षत्रिय सभा गोटेगांव के अध्यक्ष इंद्र भूषण सिंह ने बताया कि राजपूत क्षत्रिय संघटनो द्वारा जिले में विभिन्न स्थानों पर प्रतिवर्ष महाराणा प्रताप जयंती का कार्यक्रम आयोजित किया जाता है।
इसी क्रम में इस वर्ष गोटेगांव राजपूत क्षत्रिय सभा को इसकी जिम्मेदारी सौंपी गई थी जिसे हमने सफलता के साथ आयोजन करने का प्रयास किया।
उन्होंने बताया कि 12 जून 2019 को जिला रायसेन के उदयपुरा में महाराणा प्रताप जयंती एवं राजपूत मिलन समारोह का आयोजन वीर महाराणा प्रताप राजपूत जागृति मंडल उदयपुरा द्वारा किया जा रहा है।
जिसका निमंत्रण राजपूत क्षत्रिय सभा गोटेगांव को भी प्राप्त हुआ है। जिसमें गोटेगांव राजपूत क्षत्रिय सभा के लगभग सौ से अधिक सदस्यों का उदयपुरा जाने का कार्यक्रम है।
उन्होंने सभी राजपूत क्षत्रिय बंधुओं से उदयपुरा महाराणा प्रताप जयंती कार्यक्रम में पहुंचने की अपील की है।
गोटेगांव से न्यूज़ एक्सप्रेस एटीन के लिए मोहन सिंह राजपूत की रिपोर्ट
कोई टिप्पणी नहीं