Breaking News

सहयोग की परंपरा ही सहयोग क्रीड़ा मंडल, प्रहलाद सिंह पटैल



नरसिंहपुर/गोटेगांव:- 21 जनवरी2025(NE18)-ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को खेलों से जोड़ने एवं पारंपरिक खेलों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से नरसिंहपुर जिले के गोटेगांव जैसे छोटे शहर में राष्ट्रीय स्तर के पारंपरिक खेलों के टूर्नामेंट का 41 वर्षों से आयोजन किया जा रहा है।
सहयोग क्रीड़ा मंडल एवं मणिनागेंद्र सिंह फाउंडेशन के तत्वाधान में नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्टेडियम गोटेगांव में राष्ट्रीय प्रो कबड्डी, क्षेत्रीय कबड्डी, महिला कबड्डी एवं अन्य एथलेटिक्स प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है।
बर्ष उन्नीस सौ ब्यासी में सहयोग कीड़ा मंडल की स्थापना की गई, जिसके माध्यम से खेल प्रतिभाओं को निखारने के लिए विभिन्न पारंपरिक खेलों का आयोजन किया जाता है।
एस के एम जी के नाम से विख्यात टूर्नामेंट में देश के कोने कोने से पारंपरिक खेलों के प्रतिभागी हिस्सा लेने आते हैं।
खासकर ग्रामीण क्षेत्र की खेल प्रतिभाओं को निखारने और उन्हें राष्ट्रीय पहचान देने के लिए, इन पारंपरिक खेलों की प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है।
पूर्व केंद्रीय मंत्री और वर्तमान मध्य प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल एवं पूर्व नरसिंहपुर विधायक जालम सिंह पटेल के प्रयासों से इस खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ बर्ष 1982 में किया गया था।
एस के एम जी यानी सहयोग क्रीड़ा मंडल के नाम से आयोजित की जाने वाली प्रतियोगिता का सफल संचालन युवा नेता स्वर्गीय मणि नागेंद्र सिंह पटेल की देखरेख में होता रहा है, लेकिन अब उनके जाने के बाद उनके बड़े पिताजी के पुत्र प्रबल पटेल इस परंपरा को आगे बढ़ाने पूरी तरह तैयार हैं।
खेलों के महाकुंभ सहयोग क्रीड़ा मंडल के इकतालीसवे सौपान की उद्घाटन के अवसर पर केबिनेट मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल नेताजी सुभाषचंद्र बोस स्टेडियम गोटेगांव पहुंचे, जहां उन्होंने प्रतियोगिता को हरी झंडी दिखाकर पारम्परिक खेलों के महाकुंभ का आगाज किया।
उन्होंने खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया, मीडिया से बात करते हुए कैबिनेट मंत्री ने कहा कि पारंपरिक खेल युवाओं के चरित्र निर्माण और उन्हें ऊंचाइयां देने का काम करते हैं, पारम्परिक खेल जीवन में लक्ष्य को साधने में निर्णायक भूमिका निभाते हैं, उन्होंने कहा परंपरागत खेल हमें अपनी मिट्टी से बांधकर रखते हैं, ऐसे ही खेलों को बढ़ावा देने के लिए ही यह राष्ट्रीय स्तर का टूर्नामेंट 41 वर्षों से निरंतर प्रतिभाओं को निखार रहा है।
उन्होंने कहा हम प्रतियोगी खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं, यहां से कई खिलाड़ियों ने नेशनल स्तर की टीमों में अपना स्थान बनाया है, यह गौरवान्वित करने वाली बात है।

कोई टिप्पणी नहीं