Breaking News

धमाकों की आवाज से फिर दहला गोटेगांव, पुलिस कर रही जांच



नरसिंहपुर/गोटेगांव:-13 जनवरी 2025 (NE18)- धमाकों की आवाज से फिर दहला गोटेगांव, आसामाजिक तत्वों ने अशांति फैलाने की रची साजिश, सी सी टीवी कैमरे में कैद हुई तस्वीर।
विगत रविवार सोमवार की दरमियानी रात गोटेगांव के बजरंग वार्ड नया बाजार में कुछ असामाजिक तत्वों ने सुअर मार बम फेंककर दहशत फैलाने की नाकाम कोशिश की।
बताया जा रहा है कि नगर पालिका गोटेगांव द्वारा घटना स्थल के पास निर्माण कार्य किया जा रहा है, जिसको लेकर कुछ असामाजिक तत्वों ने इस घटना को अंजाम दिया, हालांकि घटना में किसी भी प्रकार की जनहानि की कोई सूचना नहीं है।
पूरे मामले की गोटेगांव पुलिस जांच कर रही है, घटना के सम्बंध में जानकारी देते हुए गोटेगांव एसडीओपी भावना मरावी ने बताया कि कुछ लोगों द्वारा सुअर बम फेंककर अशान्ति फैलाने की कोशिश की गई है, जिसमें दो लोगों को पकड़ा गया है, पूरे मामले की पुलिस सूक्ष्मता से जांच कर रही है।

कोई टिप्पणी नहीं