गोटेगांव पहुंचे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, 93.21करोड़ की विकास परियोजनाओं का किया लोकार्पण।
नरसिंहपुर/गोटेगांव:-23 जनवरी 2025 (मोहन सिंह राजपूत)- मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव गुरुवार को गोटेगांव में आयोजित प्रो कबड्डी टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले के समापन समारोह के अवसर पर गोटेगांव के नेताजी सुभाषचंद्र बोस स्टेडियम ग्राउंड पहुंचे।
सहयोग क्रीड़ा मंडल के तत्वावधान में आयोजित प्रो कबड्डी टूर्नामेंट विगत 41 बर्षों से आयोजित किया जा रहा है।
इसी 30 लाख के ईनामी टूर्नामेंट एस के एम जी के नाम से विख्यात प्रो कबड्डी टूर्नामेंट के 41वें सौपान के समापन पर प्रदेश के मुखिया ने जिले को कई विकास परियोजनाओं की सौगात दी।
मुख्यमंत्री डॉक्टर यादव ने 93.21 करोड़ रूपये की लागत के 24 निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया।
मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने गोटेगाँव में 93 करोड़ 21 लाख रूपये की लागत के 24 कार्यो का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया। इनमें 16 करोड़ 78 लाख रूपये के 5 निर्माण कार्यो का लोकार्पण और 76 करोड़ 43 लाख रूपये के 19 निर्माण कार्यो का भूमिपूजन शामिल है।
मुख्यमंत्री डॉक्टर यादव ने 4 करोड़ 18 लाख रूपये की लागत का गोटेगांव में आदिवासी सीनियर बालक छात्रावास भवन, एक करोड़ 96 लाख रूपये लागत का गोटेगांव में उप स्वास्थ्य केन्द्र भवन जिसमें सूरवारी, बगासपुर, करेलीकला व सिमरीबड़ी शामिल है।
गोटेगांव में नेताजी सुभाषचंद्र बोस स्टेडियम के सामने 5 लाख रूपये की लागत का मशाल चौक, 60 लाख रूपये लागत का हाईमास्क पोल और 9 करोड़ 99 लाख रूपये लागत का गाडरवारा पिपरिया स्टेट हाइवे 22 से पिपरियाकला विकासखण्ड बावई चीचली का लोकार्पण किया।
इसी तरह मुख्यमंत्री डॉक्टर यादव ने 76 करोड़ 43 लाख रूपये के 19 निर्माण कार्यो का भूमिपूजन किया, इनमें एक करोड़ 39 लाख रूपये लागत का नरसिंहपुर में जीएमएस रीछाई, एक करोड़ 23 लाख रूपये की लागत का शासकीय एचएसएस बॉयज तेंदूखेड़ा, एक करोड़ 47 लाख रूपये की लागत का गोटेगांव में ऑडिटोरियम, 5 करोड़ 47 लाख रूपये की लागत का देवनगर कुटरी मार्ग से केसरी नांदिया मार्ग, 12 करोड़ 49 लाख रूपये की लागत का मोहपानी बड़ेगांव रोड से भिल्माढाना (राजस्व) बाबई चीचली, 8 करोड़ 42 लाख रूपये की लागत का भिल्माढाना (राजस्व) से कोटरी रोड छिंदखेड़ा बाबई चीचली, 5 करोड़ 71 लाख रूपये की लागत का भिल्माढाना कोटरी रोड से हिंगपानी बाबई चीचली, 4 करोड़ 6 लाख रूपये की लागत का भिल्माढाना (राजस्व) कोटरी रोड से भिल्माढाना (वन) बाबई चीचली, 2 करोड़ 44 लाख रूपये की लागत का दिल्हेरी से बरखुआ (ग्वारी) मार्ग, एक करोड़ 2 लाख रूपये की लागत का बम्हौरी रोड़ से निवारी (सांईखेड़ा), एक करोड़ 39 लाख रूपये की लागत का बम्होरी रोड से खिरिया (सांईखेड़ा), 6 करोड 17 लाख रूपये की लागत का धनोरा रोड से अंजदा ढिगसरा (सांईखेड़ा), 2 करोड़ 38 लाख रूपये की लागत का गाडरवारा सांईखेड़ा रोड से धनौरा (सांईखेड़ा), 2 करोड़ 53 लाख रूपये की लागत का चामचौन से सांगई सांईखेड़ा, 8 करोड़ 28 लाख रूपये की लागत का गोटेगांव से जमुनिया, 2 करोड़ 16 लाख रूपये की लागत का नोनी से करेलीकलां, 2 करोड़ 87 लाख रूपये की लागत का नरसिंहपुर जबलपुर रोड से नोनी, 3 करोड़ 26 लाख रूपये की लागत का करेली कलां से गांगई और 2 करोड़ 97 लाख रूपये का सांकल रोड से बुधगांव कार्य का भूमिपूजन किया।
कोई टिप्पणी नहीं