Breaking News

गोटेगांव रिपटा चौराहा पर श्रीराम भक्त हनुमान जी की मूर्ति होगी स्थापित



नरसिंहपुर/गोटेगांव:- 24 जनवरी 2025 (मोहन सिंह राजपूत)-सनातन परंपरा जन जन तक पहुँचती रहे, एवं धर्म ध्वजा फहराती रहे, इसी उद्देश्य से देश के कोने कोने में धार्मिक आयोजनों का अनुष्ठान समय समय पर होता रहता है।
इसी क्रम में गोटेगांव के रिपटा मोहल्ला में भगवान श्रीराम की असीम कृपा से रामभक्त श्रीहनुमानजी की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा आगामी 31 जनवरी को होना है, प्राणप्रतिष्ठा की तैयारियों के बीच 24 जनवरी से संगीतमय श्रीराम कथा का आयोजन किया गया है, राम भक्तों को श्रीराम कथा का रसपान बृन्दावन से पधारे पंडित अभिषेक दीक्षित द्वारा कराया जा रहा है।
31 जनवरी को प्राणप्रतिष्ठा से पूर्व भगवान हनुमानजी महाराज की भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी, शोभायात्रा रिपटा चौक से प्रारंभ होकर टाकीज, फुहारा चौक, पेट्रोल पंप, सराफा बाजार, श्री देव ठाकुर बाबा मंदिर से पथरया कुआं हिट हुए रिपटा चौक पहुँचेगी, जहां हवन पूजन के पश्चात भगवान हनुमानजी की मूर्ति की  प्राणप्रतिष्ठा की जाएगी।
मूर्ति स्थापना के पश्चात सायं 6 बजे वैदिक ब्राह्मणों द्वारा महाआरती के बाद प्रसाद वितरण किया जाएगा, आयोजन समिति ने सभी रामभक्तों से श्रीराम कथा श्रवण करने एवं पूजन प्रसाद ग्रहण करने की अपील की है।
इस बीच 29 जनवरी को प्रातः 10 बजे जल यात्रा निकाली जाएगी एवं मंडल आवाहन पूजन होगा, वहीं 30 जनवरी को मूर्ति संस्कार जलाधिवास, अन्नाधिवास घ्रताधिवास, एवं हवन पूजन होगा।
24 जनवरी से आयोजित भगवान श्रीराम कथा के प्रथम दिवस भगवान श्रीराम एवं श्रीहनुमान भक्त बड़ी संख्या में पहुंचे, एवं कथा का रसपान किया।
मूर्ति स्थापना एवं श्रीराम कथा का आयोजन जय माता महाकाली समिति एवं मां अंजलि लाल सेवा समिति द्वारा किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं