Breaking News

तेंदूखेड़ा- नर्मदा जयंती पर निकाली गई भव्य चुनरी यात्राएं, भंडारों का हुआ आयोजन



नरसिंहपुर/तेंदूखेड़ा:- 05 फरवरी 2025 (आदित्य नायक)- नर्मदा नदी एक नदी ही नहीं पूरे देश भर में मां की तरह पूजी जाने वाली मां नर्मदा हैं, मध्यप्रदेश की जीवन रेखा कही जाने वाली, कलयुग में प्रत्यक्ष मोक्षदायिनी है मां नर्मदा।
मां नर्मदा के प्राकट्योत्सव पर देश भर में विभिन्न स्थानों पर कहीं चुनरी यात्रा निकाली गई तो कहीं भंडारे हुए, तो कहीं गीत संगीत के कार्यक्रम भक्तों द्वारा आयोजित किए गए।
सदियों से चली आ रही परंपरा के अनुसार माघ शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि को मां नर्मदा का प्राकट्योत्सव पर्व नर्मदा जयंती के रूप में मनाया जाता रहा है, कहते है इसी तिथि में मां नर्मदा अवतरित हुई थीं।
नर्मदा जयंती पर मध्यप्रदेश में जहां जहां से मां नर्मदा गुजरती है उसके आसपास के विभिन्न गांव शहरों के भक्त, मां नर्मदा के दर्शन करने नर्मदा तटों पर बड़ी संख्या में पहुँचते है।
इसी अवसर पर नरसिंहपुर जिले के तेंदूखेड़ा सहित आस पास ग्रामीण क्षेत्रों से विशाल चुनरी शोभा यात्राएं धूम धाम से निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु चुनरी यात्राओं में शामिल हुए, चुनरी यात्राओं में महिलाओं ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया, सुबह से ही हाथों में सैकड़ों मीटर लंबी चुनरी थामे मां नर्मदा के भक्त, क्या महिला क्या पुरूष क्या बच्चे क्या बूढ़े सभी मां के जयकारे लगाते देखे गए।
वहीं विभिन्न सामाजिक संगठनों एवं मां के भक्तों द्वारा जगह जगह चाय पानी फल एवं स्वल्पाहार की व्यवस्था की गई।
चुनरी यात्राएं शहर के बिभिन्न मार्गों से पुण्य सलिला मां नर्मदा के पावन तटों ककरा घाट, बिल्थारी, बारह, सिमरिया, छत्तरपुर आदि घाटों पर पहुँची, जहाँ मां नर्मदा का बिधि बिधान से पूजन अर्चन कर मां को चुनरी अर्पित की गई, एवं प्रसाद वितरण किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं