Breaking News

रेलवे चिकित्सालय में मनाया गया विश्व रक्तदान वर्ल्ड ब्लड डोनेशन डे लोगों ने किया रक्तदान


नरसिंहपुर:- 14 जून 2023 (आशीष दुबे)- रेलवे चिकित्सालय नरसिहपुर में विश्व रक्तदाता वर्ल्ड ब्लड डोनेशन डे मनाया गया जहां पर विश्व रक्तदाता दिवस पर व्लड डोनेशन कैंप आयोजित किया गया, जहां लोगों के द्वारा रक्तदान भी किया गया।
     रेलवे चिकित्सक डॉक्टर आर आर कुर्रे व रेलवे के कर्मचारियों-अधिकारियों द्वारा रेलवे स्टेशन नरसिंहपुर पर जागरूकता कार्यक्रम भी किया गया। इस मौके पर रेलवे चिकित्सक डॉ. आर आर कुर्रे ने बताया कि रेलवे द्वारा विश्व रक्तदान दिवस की स्थापना बर्ष 2004 में डब्ल्यूएचओ के द्वारा जीवन बचाने के लिए रक्त दान की चल रही आवश्यकता के बारे में जागरूकता लाने के लिए शुरुआत की गई थी, इसी दिन 14 जून को कारला लैंड स्टीनर की जयंती के अवसर पर जिन्होंने रक्त के प्रकारों का वर्गीकरण करने के लिए 1930 मे चिकित्सा के लिए नोबेल पुरस्कार जीता था। 
उनके प्रयास में शामिल होकर हम रक्तदान कर लोगों के जीवन को बचाएं‌।
आइए हम ब्लड डोनेशन से जुड़ी भ्रांतियों को दूर करते है और इस महादान से संबंधित जानकारी देते हैं:-
1. एक व्यक्ति के शरीर में 10. यूनिट याने 5 से 6 लीटर खून रहता है.
2. रक्तदान करने के लिए डोनर से सिर्फ 1 यूनिट रक्त लिया जाता है.
3. किसी व्यक्ति को एक्सीडेंट के कंडीशन पर. कई यूनिट ब्लड की आवश्यकता पड़ सकती है.
4. एक बार के रक्तदान से आप 3 लोगों की जिंदगी बचा सकते हैं.
5. भारत में सिर्फ 7% लोगों का O नेगेटिव ब्लड ग्रुप रहता है.
6. O नेगेटिव ब्लड यूनिवर्सल डोनर कहलाता है.
7. O नेगेटिव ब्लड ग्रुप को किसी भी ब्लड ग्रुप के व्यक्ति को दिए जा सकता है.
8. इमरजेंसी के समय जब कोई नवजात शिशु को या अन्य को खून की आवश्यकता पड़ती है तो उसका ब्लड ग्रुप पता ना होने पर Oनेगेटिव ब्लड ग्रुप दिया जा सकता है.
9.ब्लड डोनेशन की प्रक्रिया काफी सरल होती है. और रक्तदाता को आमतौर पर कोई परेशानी नहीं होती है।
10. 18 से.60. वर्ष के आयु के व्यक्ति ब्लड डोनेट कर सकते हैं.
11. किसी भी धर्म के स्त्री या पुरुष ब्लड डोनेशन कर सकते हैं.
12. रक्तदाता का वजन. पल्स रेट ब्लड प्रेशर और टेंपरेचर सामान्य पाए जाने पर डॉक्टर या ब्लड डोनेशन की टीम के सदस्य आपका ब्लड लेते हैं।
13. कोई भी पुरुष 3 महीने, और महिलाएं 4 महीने के अंतराल में नियमित ब्लड डोनेशन कर सकते हैं..
 रक्तदान यह व्यक्ति नहीं कर सकते:-
1. यदि कभी आपको और अब तक रक्त  दान के बाद तुरंत चक्कर आना पसीना आना घबराहट होना. वजन कम होना या अन्य प्रकार के लंबे समय से समस्या बनी हुई तो रक्तदान नहीं कर सकते.
 2.आपको किसी प्रकार का बुखार है तो भी रक्तदान नहीं कर सकते.
3. किसी व्यक्ति को यदि ऐड्स. हेपेटाइटिस बी. या कैंसर होने पर. ब्लड डोनेशन नहीं कर सकते। 
    आप का दिया हुआ ब्लड आपके शरीर में नई आरबीसी आने पर आपके इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाता है. और वह 1 सप्ताह के अंदर आपका ब्लड सामान्य हो जाता है।
 ब्लड डोनेशन से किसी प्रकार की कोई कमजोरी नहीं होती है, रोज गर्म दूध पिए चुकंदर खाए जिससे आप में स्वस्थ और स्फूर्ति बना रहेगा। अतः आप ब्लड डोनेशन से घबराए नहीं. दूसरे की जिंदगी बचाएं।
 रक्तदान महादान। साथ ही रेलवे चिकित्सक ने बताया कि यह रक्तदान का कार्यक्रम 60 साल में पहली बार रक्तदान का कार्यक्रम किया जा रहा है ।

कोई टिप्पणी नहीं