Breaking News

आयकर विभाग की टीम ने मारा छापा, 15 हजार की रिश्वत लेते पटवारी धराया, भोपाल लोकायुक्त की बड़ी कार्यवाही


रायसेन/उदयपुरा:- 29 अप्रैल 2023 (डालचंद लोधी)- आयकर विभाग की टीम ने मारा छापा, 15 हजार की रिश्वत लेते पटवारी धराया, भोपाल लोकायुक्त की बड़ी कार्यवाही।
रायसेन जिले के बरेली में पटवारी कार्यालय प्रतिभा परिषद में लोकायुक्त भोपाल की टीम ने छापामार कार्यवाही की, छापामार कार्यवाही करते हुए बाग पिपरिया हल्का में पदस्थ पटवारी रामनारायण सक्सेना को 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते रँगे हाथों पकड़ा।
पटवारी रामनारायण ने किसान से काम के बदले मागे थे 25 हजार रुपये, विगत दिवस 15 हजार रुपये देने की बात थी, रुपये लेते लोकायुक्त की टीम ने पटवारी को रंगे हाथों धर दबोचा।
बरेली तहसील के ग्राम बाग पिपरिया निवासी किसान राघवेंद्र धाकड़ ने अपनी 9 डिसमिल जमीन बेंची थी, जमीन का सीमांकन करवाने के लिए पटवारी राम नारायण सक्सेना ने सीमांकन की एवज में किसान से 25 हजार रुपये रिश्वत की मांग की थी।
रिश्वत के 25 हजार रुपये में से 15 हजार रुपये विगत दिवस देने की बात थी, वही रकम लेते भोपाल लोकायुक्त पुलिस के निरीक्षक मनोज पटवा के नेतृत्व में टीम ने पटवारी को रंगे हाथों धर दबोचा।
लोकायुक्त निरीक्षक ने बरेली क्षेत्र में और भी शिकायत होने की बात की है, फिलहाल पटवारी से पूछताछ की जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं