Breaking News

नरसिंहपुर रेलवे चिकित्सालय में मनाया पृथ्वी दिवस (अर्थ डे) डॉक्टर आर आर कुर्रे रहे मौजूद


नरसिंहपुर;- 23 अप्रैल 2023 (आशीष दुबे)- नरसिंहपुर रेलवे चिकित्सालय में मनाया पृथ्वी दिवस (अर्थ डे) डॉक्टर आर आर कुर्रे रहे मौजूद।
रेलवे चिकित्सालय नरसिंहपुर में रेलवे स्टेशन पर पृथ्वी दिवस अर्थ डे मनाया गया, इस मौके पर रेलवे चिकित्सक डॉक्टर आर आर कुर्रे अपनी टीम के साथ मौजूद रहे।
डॉक्टर आर आर कुर्रे ने बताया कि थीम इन्वेस्ट इन अवर प्लेनेट पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से जागरूकता कार्यक्रम किया जा रहा है ।
रेलवे चिकित्सक डॉक्टर कुर्रे ने मेडिकल टीम तथा अन्य सभी रेलवे कर्मचारियों के साथ मिलकर ज्यादा से ज्यादा पेड़ पौधे लगाने एवं सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग ना करने संकल्प किया।
साथ ही डॉक्टर कुर्रे ने पृथ्वी दिवस पर लोगों का जीवन को बचाने के उद्देश्य से रेलवे स्टेशन नरसिंहपुर पर सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग न करने के लिए केंटीन कर्मचारियों एवं यात्रियों को जागरूक किया।

कोई टिप्पणी नहीं