Breaking News

मुस्लिम समुदाय का सबसे पवित्र माना जाने वाला माहे रमजान का त्यौहार देशभर में बड़े ही धूमधाम के हर्षोल्लास के साथ मनाया गया


रायसेन/देवरी:- 23 अप्रैल 2023 (डालचंद लोधी)- मुस्लिम समुदाय का सबसे पवित्र माना जाने वाला माहे रमजान का त्यौहार देशभर में बड़े ही धूमधाम के हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
रायसेन जिले की नगर परिषद देवरी में मुस्लिम समुदाय का सबसे पवित्र माना जाने वाला त्यौहार माहे रमजान, में महीने भर रोजेदारों ने संयम और धैर्य के साथ रोजा रखा।
विगत शुक्रवार की शाम को उलेमाओं ने चांद का दीदार किया,जिसके बाद शनिवार को ईद मुबारक मनाने की घोषणा की गई, जिससे सम्पूर्ण समाज उत्सव के आलम में खुशी से झूम उठा।
शनिवार सुबह साढ़े सात बजे मुफ्ती नूर मोहम्मद कासमी ने सामूहिक रूप से सभी को ईद की नमाज अदा कराई, जिसके बाद सभी ने देश की सलामती और तरक्की के लिए अल्लाह से दुआएं मांगी, वही आलिम रईस मोहम्मद खान ने सभी नमाजियों को ईद की मुबारकबाद पेश की।
नमाज अदा होने के बाद लोग एक दूसरे से गले मिलकर मुबारकबाद देते नजर आए, इस बीच बच्चों और युवाओं में खुशी का आलम देखने को मिला।
वहीं ईद मिलन स्थल पर युवाओं द्वारा शरबत, लस्सी, शीरीखुरमा और शीतल पेय सभी नमाजियों को अदा फरमाए।
इस मौके पर थाना प्रभारी हरिओम पटेल ने नमाज से पहले ईदगाह का मुआयना किया, चारों और पुलिस के जवानों को मुस्तैद रखा, ताकि किसी प्रकार बेमनुसता न फैले।
वहीं नगर परिषद देवरी के नगर अध्यक्ष रविंद्र रघुवंशी एवं साथियों ने सभी नमाजियों का गर्मजोशी से स्वागत किया।

कोई टिप्पणी नहीं