एक रात में चोरों ने दो घरों में किया हाथ साफ, लाखों रुपये नगदी के साथ जेबर ले उड़े चोर
रायसेन/देवरी:-14 जून 2023 (डालचंद लोधी)- एक रात में दो दो घरों में चोरों ने चोरी की घटना को दिया अंजाम, विधायक प्रतिनिधि के घर लाखों रुपये नगदी के साथ सोने चांदी के जेवर ले उड़े चोर, वहीं सनत कुमार किरार के घर से भी जेबरों पर किया हाथ साफ।
रायसेन जिले के देवरी थाना से 10 किलोमीटर दूर नेशनल हाईवे 45 पर ग्राम कोड़ा जमुनिया में 12 तारीख की रात लगभग 2 से 3 बजे विधायक प्रतिनिधि नरेंद्र लोधी के घर चोरों ने हाथ साफ करते हुए 2 लाख 70 हजार रुपये नगद सहित चार लाख कीमत के सोने चांदी के जेवरात लेकर चोर रफू चक्कर हो गए।
चोरों ने रात्रि में चोरी को अंजाम दिया, चोर ड्रिल मशीन से दरवाजा खोल कर मकान के अंदर घुसे, और कमरे में अलमारी संदूक को खंगाल कर नगदी तथा जेवर ले उड़े।
विधायक प्रतिनिधि नरेंद्र लोधी ने बताया कि रात्रि में बिजली नहीं होने के कारण वह छत पर सो रहे थे, वही उनका बालक नीचे कमरे में सो रहा था, चोरों ने कमरे को अंदर से लॉक कर चोरी को अंजाम दिया।
चोर सोने चांदी के जेवर वाला बॉक्स ले गए, और खाली बाक्स खेत पर फेंक कर रफूचक्कर हो गए, ग्राम जमुनिया में ही 12 तारीख की रात में सनत कुमार किरार के घर पर भी चोरों ने सोने चांदी के जेवर सहित नगद रुपए पर हाथ साफ किया, एक रात में दोनों जगह चोरों ने बड़े ही सफाई से चोरी को अंजाम दिया।
नरेंद्र लोधी ने बताया रात को ही डायल हंड्रेड को फोन लगाया लेकिन जानकारी मिली की डायल हंड्रेड की लाइन खराब है, तब सुबह थाने जाकर लिखित शिकायत दर्ज कराई।
नरेंद्र लोधी की लिखित शिकायत के बाद ए एस आई कमलेश सिंह राजपूत ने मौके पर पहुंचकर जांच प्रारंभ की साथ ही रायसेन से फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट एवं डॉग स्क्वायड की टीम को भी बुलाया गया, जिसके बाद देवरी पुलिस एवं स्पेशल टीम ने घटना स्थल का बारीकी से मुआयना किया।
कोई टिप्पणी नहीं