Breaking News

तेज रफ्तार ट्रैक्टर चढ़ा बबूल के पेड़ पर, कोई हताहत नहीं, टला बड़ा हादसा


रायसेन/देवरी:- 12 मई 2023 (डालचंद लोधी)- तेज रफ्तार ट्रैक्टर चढ़ा बबूल के पेड़ पर, कोई हताहत नहीं, टला बड़ा हादसा
खेती किसानी कार्य के नाम पर लिए गए ट्रेक्टर ट्राली से अबैध रेत परिवहन का काम धड़ल्ले से प्रशासन की नाक के नीचे बेखोफ तरीके से चल रहा है।
इन तीव्र गति से दौड़ते ट्रेक्टर ट्राली से आये दिन दुर्घटनाओं का अंदेशा बना रहता है। लेकिन इन्हें रोकने वाला कोई नजर नहीं आता।
इन बेतरतीब दौड़ रहे रेत से भरे ट्रेक्टर ट्राली तक प्रशासन की नजर नहीं जाती, या प्रशासनिक अधिकारी देखना ही नहीं चाहते, जिससे अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े होना लाजमी है।
रायसेन जिले के देवरी के ग्राम नयाखेड़ा में शुक्रवार दोपहर के करीब देवरी के एक कृषक खेत सिंह किरार का ट्रेक्टर एक नाबालिग लड़का तीव्र गति से दौड़ाता जा रहा था, कि ट्रेक्टर से संतुलन बिगड़ जाने से ट्रेक्टर ट्राली सहित पास के मूंग के खेत में जा घुसा।
रफ्तार इतनी तेज थी कि अनबैलेंस ट्रेक्टर तार फेंसिंग तोड़ कर खेत की मेढ़ पर लगे बबूल और नीम के पेड़ पर जा चढ़ा, जिससे बबूल के पेड़ की जड़े तक उखड़ गईं। हालांकि बताया जा रहा है कि किसी व्यक्ति की जान को कोई नुकसान नहीं हुआ। 
ज्ञातव्य हो कि नयाखेड़ा नर्मदा घाट से लगातार रेत का अवैध उत्खनन किया जा रहा है, आजकल नशे की हालत में रेत माफियाओं के वाहन चालक सामने आने वाले वाहनों को ना ही साइड देते हैं, और ना ही राहगीरों को देखते हैं, जिससे दुर्घटना का अंदेशा बना रहता है।
देवरी तहसील के मुख्य मार्गों से भी अबैध रेत से भरे ट्रेक्टर ट्राली फर्राटे भरते दौड़ते हैं लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों को शायद दिखाई ही नहीं देते, या अधिकारी देखना ही नहीं चाहते, जिससे अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
सवाल उठना लाजमी भी है जब प्रशासन की नाक के नीचे अबैध कार्य होंगे और प्रशासन उनपर लगाम लगाने में नाकाम होगा तो सवाल तो कई खड़े होंगे।

कोई टिप्पणी नहीं