Breaking News

शासन की अनदेखी बनी तालाब के अस्तित्व पर खतरा, अनदेखी के कारण दम तोड़ रहा नया खेड़ा का प्राचीन तालाब


रायसेन/उदयपुरा:- 20 मई 2023 (डालचंद लोधी)- प्रशासन की अनदेखी बनी तालाब अस्तित्व पर खतरा, अनदेखी के कारण दम तोड़ रहा है नया खेड़ा पंचायत का तालाब।

रायसेन जिले की देवरी तहसील की नयाखेड़ा ग्राम पंचायत का लगभग 100 वर्ष पुराना तालाब अनदेखी के कारण दम तोड़ता नजर आ रहा है।

एक ओर जहाँ सरकार जल ही जीवन है का नारा देते हुए जल संरक्षण एवं संवर्धन की बात करती है वहीं निचले स्तर के अधिकारियों कर्मचारियों की अनदेखी और हीलाहवाली का खामियाजा शासकीय योजनाओं को भुगतना पड़ता है।

ग्राम पंचायत नया खेड़ा तालाब भी पंचायत की अनदेखी और भर्ष्टाचार की भेंट चढ़ता हुआ दिख रहा है, तालाब में चारों और गंदगी का अंबार लगा हुआ है, इस बेतरतीब फैलती गंदगी के लिए जितना शासन प्रशासन जिम्मेदार है उतनी ही जनता की भी जिम्मेदारी बनती है।

लोग अपने घरों का कचरा कूड़ा करकट प्लास्टिक डिस्पोजल पन्नी कांच की बोतल सहित सारी गंदगी तालाब में ही फेंकते है, जिससे सदियों पुराने तालाब के हालात बद से बदतर स्थिति में है।

ग्रामीण बताते हैं कि पहले जब हैंडपंप या नलकूप आदि नहीं होते थे तब तालाब का पानी ही उपयोग किया जाता था, ग्राम के मवेशी इसी तालाब के पानी से प्यास बुझाते थे, ग्रामीण इसी तालाब में नहाते भी थे, लेकिन अब जबकि तालाब सूख गया है टी ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

तालाब की बाउंड्री बॉल भी टूट चुकी है, कई वर्षों से ना तो तालाब का गहरीकरण हुआ है और ना ही  बाउंड्री वॉल की व्यवस्था है इसी के चलते तालाब के चारों ओर गंदगी डेरा जमाये हुई है।

ग्रामीणों ने बताया कि पहले इस तालाब मैं पर्याप्त पानी रहता था, जिससे ग्रामीण इस तालाब से पानी ले जाकर घर गृहती के काम में लेते थे, एवं मवेशियों के लिए भी इस तालाब के पानी का उपयोग किया जाता था, लेकिन अब कई बर्षो से यह तालाब पानी की एक एक बूंद को तरस रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं