Breaking News

धूमधाम आए मना 74 वां गणतंत्र दिवस, शान से फहराया तिरंगा


रायसेन/उदयपुरा:- 27 जनवरी 2023 (डालचंद लोधी)- 74 वां गणतंत्र दिवस पर शान से फहराया तिरंगा, रायसेन जिले के विकासखंड उदयपुरा की ग्राम पंचायत सिमरिया में 74 वां गणतंत्र दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया।
इस अवसर पर ग्राम सरपंच सत्येंद्र रघुवंशी ने ध्वजारोहण किया, सर्वप्रथम भारत माता के चित्र पर पुष्प अर्पण कर पूजा की गई, तदुपरांत राष्ट्रगान गाया गया।
इस अवसर पर सरपंच सत्येंद्र रघुवंशी ने सभी ग्राम वासियों और देशवासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई और शुभकामनाएं दीं।
ध्वजारोहण के पश्चात ग्राम सभा आयोजित की गई, जिसमें ग्राम के विकास कार्यों को लेकर चर्चा की गई, और ग्रामीणों की समस्याओं का निराकरण भी किया गया।
ग्राम सरपंच सत्येंद्र रघुवंशी एक युवा सरपंच है, जिनके नेतृत्व में सबका साथ सबका विकास की रणनीति के साथ ग्राम विकास के कार्य ग्रामीणों के सुझाव से किये जा रहे हैं।
इस अवसर पर पंचायत सचिव राजेश रघुवंशी, सहायक सचिव जीवन शर्मा, रामस्वरूप रघुवंशी, हाकम लोधी, सोनू लोधी, राजेश लोधी, रामदीन रघुवंशी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं